आइटम शेयर किए जाने पर अपडेट पाना

आपको अपडेट पेज पर, नई-नई गतिविधियों से जुड़े अपडेट मिल सकते हैं. जैसे, शेयर किए गए एल्बम, बातचीत, और पार्टनर के साथ शेयर किए गए आइटम से जुड़े अपडेट.

अपने अपडेट ढूंढना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे ऊपर, अपडेट पर टैप करें.
  3. समय के हिसाब से क्रम में लगाए गए अपडेट ढूंढने के लिए स्क्रोल करें.

ध्यान दें: जिन अपडेट को अब तक नहीं पढ़ा गया है वे बोल्ड में दिखते हैं.

अपडेट के टाइप के बारे में जानकारी

शेयर किए गए किसी एल्बम से जुड़े अपडेट

आपको शेयर किए गए किसी एल्बम के अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

  • आपके साथ कोई नया एल्बम शेयर किया जाएगा.
  • आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में किसी नए व्यक्ति को जोड़ा जाएगा.
  • कोई व्यक्ति टिप्पणी करेगा.
  • कोई व्यक्ति किसी फ़ोटो या शेयर किए गए किसी एल्बम को पसंद करेगा.
  • आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में कोई व्यक्ति नई फ़ोटो जोड़ेगा.
  • आपके साथ शेयर किए गए एल्बम में आपकी फ़ोटो अपने-आप जुड़ेंगी.

ध्यान दें: अगर आपको किसी एल्बम से जुड़े अपडेट नहीं चाहिए, तो आपके पास उसे म्यूट करने का विकल्प होता है.

किसी बातचीत से जुड़े अपडेट

आपको किसी बातचीत के अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

  • आपको किसी नई बातचीत में शामिल किया जाएगा.
  • बातचीत में कोई व्यक्ति आपको जवाब देगा.
  • बातचीत को कोई व्यक्ति पसंद करेगा.
  • बातचीत में आपको नई फ़ोटो भेजी जाएंगी.
  • बातचीत में कोई व्यक्ति किसी फ़ोटो पर टिप्पणी करेगा.
पार्टनर के साथ शेयर करने से जुड़े अपडेट

आपको पार्टनर के साथ शेयर करने की सुविधा से जुड़े अपडेट तब मिलेंगे, जब ये कार्रवाइयां की जाएंगी:

  • पार्टनर के साथ शेयर करने से जुड़ा कोई नया न्योता आपको भेजा जाएगा.
  • कोई व्यक्ति, पार्टनर के साथ शेयर करने से जुड़ा आपका न्योता स्वीकार करेगा.
  • आपकी फ़ोटो, पार्टनर के साथ अपने-आप शेयर होंगी.
  • आपको पार्टनर की नई फ़ोटो मिलेंगी.
स्टोरेज से जुड़े अपडेट

आपको इन मामलों में स्टोरेज के स्टेटस से जुड़े अपडेट मिलेंगे:

  • आपके खाते का स्टोरेज भरने वाला होगा.
  • आपके खाते में बहुत कम जगह बचेगी.
  • आपके खाते का स्टोरेज करीब-करीब भर जाएगा.
  • आपके खाते का स्टोरेज पूरा भर जाएगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
3271485207970728137
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false
false
false