किसी इमेज को सेव करने पर, अतिरिक्त जानकारी मिलती है. इससे पता चलता है कि फ़ोटो में एआई की मदद से बदलाव किया गया है या नहीं. अगर आपने Google Photos में एआई की मदद से काम करने वाली कुछ सुविधाओं जैसे, मैजिक एडिटर और मैजिक इरेज़र का इस्तेमाल किया है, तो आपको यह जानकारी मिल सकती है.
इसमें, तीसरे पक्ष के ऐसे इमेज एडिटिंग प्रोग्राम से मिली एआई की जानकारी शामिल हो सकती है जो इंटरनैशनल प्रेस टेलीकम्यूनिकेशंस काउंसिल (आईपीटीसी) के बनाए, दुनिया भर में मान्यता प्राप्त मेटाडेटा स्टैंडर्ड के मुताबिक हो.
एआई के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देखना
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- वह फ़ोटो चुनें जिसकी जानकारी आपको देखनी है.
- ज़्यादा पर टैप करें.
- ज़्यादा जानकारी पाने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करके "एआई के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी" पर जाएं. यहां आपको फ़ोटो क्रेडिट और इसके डिजिटल सोर्स जैसी जानकारी दिखेगी.
- सभी इमेज के साथ, एआई के इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी नहीं होती. इस सेक्शन को उन फ़ोटो से हटा दिया जाता है जिनमें एआई की मदद से बदलाव नहीं किया गया है या जो आईपीटीसी मानकों के मुताबिक नहीं हैं.
- ध्यान दें कि आईपीटीसी मेटाडेटा में बदलाव किया जा सकता है.