सूचना

हम 15 मई, 2024 से Google Photos पर सुविधाओं की उपलब्धता में बदलाव कर रहे हैं. ये बदलाव आने वाले महीनों में लागू होंगे. होने वाले बदलावों की जानकारी इस लेख में दी गई है. इन बदलावों के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, Photos कम्यूनिटी पर जाएं.

Pixel डिवाइसों के लिए उपलब्ध Google Photos की सुविधाओं के बारे में जानकारी

अहम जानकारी: अगर आपने बैकअप लेने की सुविधा चालू की है, तो फ़ोटो में किए गए बदलाव आपके Google Photos खाते में सिंक हो जाएंगे. कुछ सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए, बैकअप की सुविधा चालू होना ज़रूरी है. फ़ोटो और वीडियो का बैकअप लेने का तरीका जानें.

अगर आपके पास Pixel डिवाइस है, तो आपको Google Photos में मैजिक एडिटर के साथ-साथ कई अन्य सुविधाएं मिल सकती हैं. अगर फ़ोटो में बदलाव करने की किसी सुविधा के बारे में इस लेख में नहीं बताया गया है, तो इसका मतलब है कि वह सुविधा Google Photos के सभी उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. अन्य सुविधाओं के बारे में जानें.

सलाह: अगर आपको Chromebook Plus में फ़ोटो में बदलाव करने की सुविधाएं चाहिए, तो ChromeOS के लिए उपलब्ध Photos के Android ऐप्लिकेशन के बारे में ज़्यादा जानें.

मैजिक एडिटर का इस्तेमाल करना

अहम जानकारी:
  • आपके डिवाइस में 64-बिट वाला चिपसेट, कम से कम 4 जीबी रैम, और Android 8.0 या इसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
  • इस सुविधा को अभी आज़माया जा रहा है. इसलिए, ऐसा हो सकता है कि यह हमेशा आपकी उम्मीद के मुताबिक काम न करे.
आपके पास फ़ोटो के हिस्सों को इधर-उधर मूव करने या उन्हें मिटाने का विकल्प होता है. इसके अलावा, कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट भी लागू किए जा सकते हैं. जैसे, “स्काई” या “गोल्डन आवर”.

मैजिक एडिटर की मदद से फ़ोटो में बदलाव करना

  1. अपने Pixel डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है.
  3. बदलाव करें वॉल्यूम समायोजित करें इसके बाद मैजिक एडिटर Magic Editor पर टैप करें.

कॉन्टेक्स्ट के हिसाब से प्रीसेट लागू करना

  1. मैजिक एडिटर मोड चालू होने पर, प्रीसेट Edit Fix Auto पर टैप करें.
  2. कोई प्रीसेट चुनें.
  3. प्रीसेट के विकल्पों को स्क्रोल करके देखने के लिए, बाईं ओर स्वाइप करें.
  4. सही के निशान Done पर टैप करें.
  5. अगर आपको फ़ोटो में बदलाव करना जारी रखना है, तो पहले से लेकर तीसरे चरण को दोहराएं.
  6. बदलाव करने के बाद, कॉपी सेव करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: प्रीसेट के विकल्प आपकी फ़ोटो के हिसाब से दिखाए जाते हैं. सभी विकल्प एक साथ उपलब्ध नहीं होते.

फ़ोटो के किसी हिस्से को मूव करना, मिटाना या उसका साइज़ बदलना

  1. मैजिक एडिटर मोड चालू होने पर, फ़ोटो का कोई हिस्सा चुनने के लिए उस हिस्से पर टैप करके, उसके चारों ओर गोला बनाएं या ब्रश का इस्तेमाल करें.
    • सही हिस्सा चुनने के लिए, ज़ूम इन करें.
    • चुने गए हिस्से को किसी दूसरी जगह मूव करने के लिए, उसे दबाकर रखें और खींचकर अपनी पसंद की जगह पर छोड़ें.
    • चुने गए हिस्से का साइज़ बदलने के लिए, उसे दबाकर रखें और फिर उसे दो उंगलियों का इस्तेमाल करके पिंच करें.
    • चुने गए हिस्से को मिटाने के लिए, मिटाएं पर टैप करें.
  2. बदलाव लागू करने के लिए, सही के निशान Done पर टैप करें.
  3. अगर आपको फ़ोटो में बदलाव करना जारी रखना है, तो पहले और दूसरे चरण को दोहराएं.
  4. बदलाव करने के बाद, कॉपी सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: मैजिक एडिटर को फ़ोटो के विकल्प जनरेट करने में कुछ समय लग सकता है.

Pixel डिवाइसों के लिए उपलब्ध Photos की अन्य सुविधाएं

बेहतरीन फ़ोटो
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर उपलब्ध है.
'बेहतरीन फ़ोटो' सुविधा की मदद से, मिलती-जुलती फ़ोटो का इस्तेमाल करके एक ऐसी फ़ोटो बनाई जा सकती है जिसमें सभी लोग शानदार दिखें. फ़ोटो में मौजूद हर व्यक्ति के लिए अपनी पसंद के हाव-भाव चुनकर, 'बेहतरीन फ़ोटो' बनाई जा सकती है. अपने Pixel फ़ोन पर किसी फ़ोटो में बदलाव करने का तरीका जानें.
वीडियो बूस्ट
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 8 Pro पर उपलब्ध है.
Pixel कैमरे की मदद से, बेहतर रोशनी, रंगों, और बारीकियों के साथ वीडियो बनाए जा सकते हैं. वीडियो बूस्ट का इस्तेमाल करने पर नाइट विज़न वीडियो की सुविधा भी चालू हो जाती है. Pixel फ़ोन पर वीडियो बूस्ट की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
ऑडियो मैजिक इरेज़र
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 8 और Pixel 8 Pro पर उपलब्ध है.
अनचाही आवाज़ों की वजह से, वीडियो देखने का अनुभव खराब हो सकता है. ऑडियो मैजिक इरेज़र की सुविधा, Google के एआई का इस्तेमाल करके बेहद आसानी से, वीडियो में मौजूद ध्यान भटकाने वाली आवाज़ों को कम कर देती है. अपने Pixel फ़ोन पर वीडियो में बदलाव करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14252542355240327335
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false