काम के दस्तावेज़ों को एल्बम में व्यवस्थित करना

Google Photos की मदद से, काम के दस्तावेज़ों को एल्बम में अपने-आप व्यवस्थित किए जाने की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. इनमें रसीदें, इवेंट की जानकारी, और आईडी जैसे एल्बम शामिल हैं.

दस्तावेज़ों के एल्बम ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. दस्तावेज़ पर क्लिक करें.

ध्यान दें: दस्तावेज़ों के एल्बम नहीं दिखने पर:

  • पक्का करें कि आपने बैकअप की सुविधा चालू की हो, क्योंकि उन्हीं दस्तावेज़ों के एल्बम बनाए जाते हैं जिनका बैक अप लिया गया हो. बैकअप की सुविधा चालू या बंद करने का तरीका जानें.
  • दस्तावेज़ों को एल्बम में क्रम से लगाने में कुछ समय लगता है. कुछ देर बाद देखें.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: फ़ोटो कितनी पुरानी है, यह उसे क्लिक करने की तारीख से तय होता है, न कि उसे शेयर करने की तारीख से.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा चालू करने पर, 30 दिनों से ज़्यादा पुराने दस्तावेज़ों की फ़ोटो, Photos के व्यू में नहीं देखी जा सकतीं. ये फ़ोटो, दस्तावेज़ों के एल्बम में ही दिखती हैं. यह सुविधा बंद करने के बाद भी वे सभी आइटम, संग्रह में मौजूद रहेंगे जो पहले संग्रहित किए गए थे. संग्रह से आइटम निकालने का तरीका जानें.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  3. दस्तावेज़ के किसी एल्बम को चुनें.
  4. 30 दिनों के बाद संग्रहित करें सुविधा को चालू या बंद करें.

ध्यान दें: किसी एल्बम में मौजूद अलग-अलग फ़ोटो को मैन्युअल तरीके से संग्रहित करने के लिए, फ़ोटो पर कर्सर घुमाएं. इसके बाद, चुनें पर क्लिक करें. सबसे ऊपर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बादसंग्रह पर क्लिक करें.

दस्तावेज़ों के एल्बम मैनेज करना

किसी फ़ोटो की कैटगरी बदलना
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com/documents पर जाएं.
  2. दस्तावेज़ के किसी एल्बम से, कोई फ़ोटो चुनें.
  3. सबसे ऊपर, कैटगरी के लेबल पर क्लिक करें. उदाहरण के लिए, "रसीदें."
  4. कैटगरी बदलें पर क्लिक करें.
  5. दस्तावेज़ के उस एल्बम को चुनें जिसमें फ़ोटो को ले जाना है.
दस्तावेज़ के किसी एल्बम में कोई फ़ोटो जोड़ना
  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा विकल्प ज़्यादा इसके बाद दस्तावेज़ों में जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. दस्तावेज़ के उस एल्बम को चुनें जिसमें आपको फ़ोटो जोड़नी है.

दस्तावेज़ के किसी एल्बम में एक साथ कई फ़ोटो जोड़ने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ोटो पर कर्सर घुमाएं.
  3. चुनें पर क्लिक करें.
  4. उन सभी फ़ोटो पर क्लिक करें जिन्हें चुनना है.
  5. सबसे ऊपर, इसमें जोड़ें जोड़ें इसके बाद दस्तावेज़ पर क्लिक करें.
  6. दस्तावेज़ के उस एल्बम को चुनें जिसमें आपको फ़ोटो जोड़नी है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू