काम के दस्तावेज़ों को एल्बम में व्यवस्थित करना

Google Photos की मदद से, काम के दस्तावेज़ों को एल्बम में अपने-आप व्यवस्थित किए जाने की सुविधा इस्तेमाल की जा सकती है. इनमें रसीदें, इवेंट की जानकारी, और आईडी जैसे एल्बम शामिल हैं.

दस्तावेज़ों के एल्बम ढूंढना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद दस्तावेज़ पर टैप करें.

सलाह: अगर आपको दस्तावेज़ों के एल्बम नहीं मिल रहे हैं, तो:

  • पक्का करें कि आपने बैकअप की सुविधा चालू की हो, क्योंकि उन्हीं दस्तावेज़ों के एल्बम बनाए जाते हैं जिनका बैक अप लिया गया हो. बैकअप की सुविधा चालू या बंद करने का तरीका जानें.
  • दस्तावेज़ों को एल्बम में क्रम से लगाने में कुछ समय लगता है. कुछ देर बाद देखें.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा को चालू या बंद करना

अहम जानकारी: आपकी फ़ोटो को क्लिक करने की तारीख से यह हिसाब लगाया जाता है कि वह कितनी पुरानी है, न कि उसे शेयर करने की तारीख से.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा चालू करने पर, 30 दिनों से ज़्यादा पुराने दस्तावेज़ों की फ़ोटो, Photos के व्यू में नहीं देखी जा सकतीं. ये फ़ोटो, दस्तावेज़ों के एल्बम में ही दिखती हैं. यह सुविधा बंद करने के बाद भी वे सभी आइटम, संग्रह में मौजूद रहेंगे जो पहले संग्रहित किए गए थे. संग्रह से आइटम निकालने का तरीका जानें.

अपने-आप संग्रहित करने की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे, संग्रह इसके बाद दस्तावेज़ पर टैप करें.
  3. किसी कैटगरी पर टैप करें.
  4. 30 दिनों के बाद संग्रहित करें सुविधा को चालू या बंद करें.

ध्यान दें: किसी एल्बम में मौजूद अलग-अलग फ़ोटो को मैन्युअल तरीके से संग्रहित करने के लिए, फ़ोटो को दबाकर रखें. इसके बाद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद संग्रह में ले जाएं पर टैप करें.

दस्तावेज़ों के एल्बम मैनेज करना

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17289776140041642079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false
false
false