अब एआई की मदद से, अपनी यादों के लिए टाइटल के सुझाव पाए जा सकते हैं.
एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू की गई सुविधाओं के बारे में ज़्यादा जानकारी
टाइटल के सुझाव देने वाली सुविधा, Google Labs की नई सुविधा है. फ़िलहाल, इसे एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किया गया है. यह सुविधा आपकी यादों को टाइटल देने के लिए, जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करती है. इस सुविधा को अभी टेस्ट किया जा रहा है. इसलिए, यह ज़रूरी नहीं है कि इसके सुझाव हमेशा सही हों. इससे मिले टाइटल के सुझाव गलत या आपत्तिजनक भी हो सकते हैं. Google को इन सुझावों के लिए ज़िम्मेदार नहीं मानना चाहिए. आपकी राय से, हमें इस सुविधा को सभी के लिए बेहतर बनाने में मदद मिल सकती है.
शुरू करने से पहले
अहम जानकारी: यह सुविधा चुनिंदा इलाकों और कुछ भाषाओं में ही उपलब्ध है.
टाइटल के सुझाव देने वाली सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए:
- आपकी उम्र 18 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए.
- आपके Google खाते के लिए, ऐसी भाषा सेट होनी चाहिए जिसमें यह सुविधा काम करती हो.
यह पक्का करने के लिए कि सुझाव की क्वालिटी अच्छी हो, शुरुआत में यह सुविधा उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जिन्होंने चेहरे की पहचान करके फ़ोटो ग्रुप बनाने की सुविधा और जिन फ़ोटो में जगह की जानकारी नहीं है उनमें जगह का अनुमान लगाने की सुविधा चालू की हुई है. इन शर्तों में बदलाव किया जा सकता है.
ज़्यादा उपयोगी और काम के सुझाव जनरेट करने के लिए, Google Photos उस जगह की जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है जहां फ़ोटो क्लिक की गई थीं. Google Photos में जगह की जानकारी से जुड़ी कार्रवाइयों के बारे में ज़्यादा जानें.
सेवा की शर्तें
आप इस बात से सहमत हैं कि टाइटल के सुझाव देने वाली सुविधा का इस्तेमाल, Google की सेवा की शर्तों और जनरेटिव एआई के इस्तेमाल से जुड़ी पाबंदी की नीति के हिसाब से किया जाएगा.
टाइटल के सुझाव देने वाली सुविधा, अभी संयुक्त राज्य अमेरिका में ज़्यादातर जगहों के लिए उपलब्ध है.
टाइटल सुझाए जाने की सुविधा चालू या बंद करना
आपके पास अपनी यादों के लिए टाइटल सुझाए जाने की सुविधा को कभी भी चालू या बंद करने का विकल्प होता है.
- अपने iPhone या iPad पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे ऊपर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर पर टैप करें.
- Google Photos की सेटिंग प्राथमिकताएं Labs की एआई सुविधाएं पर टैप करें.
- टाइटल देने में मेरी मदद करें को चालू या बंद करें.
अपनी यादों के लिए टाइटल के सुझाव पाना
- अपने iPhone या iPad पर, Google Photos खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- टाइटल के सुझाव देखने के लिए, स्क्रोल करके उस 'यादें' पर जाएं जिसे आपको टाइटल देना है.
- अगर आपको अपनी पसंद का टाइटल नहीं मिलता है, तो: सुझावों को स्क्रोल करें और ज़्यादा आइडिया पर टैप करें.
- अगर उस 'यादें' को पहले कोई टाइटल दिया गया है, तो: टाइटल के बगल में मौजूद, 'टाइटल देने में मेरी मदद करो' पर टैप करें.
- किसी एक सुझाव पर टैप करें.
- सुझाव में बदलाव करने के लिए: बदलाव करें पर टैप करें.
- ज़्यादा सुझाव पाने के लिए: ज़्यादा आइडिया पर टैप करें.
- सुधार करने या ज़्यादा जानकारी जोड़ने के लिए: हिंट दें पर टैप करें.
- ज़रूरी नहीं: टाइटल के लिए मिले गलत या आपत्तिजनक सुझाव के बारे में सुझाव/राय देने या शिकायत करने के लिए, सबसे नीचे सुझाव, शिकायत या राय भेजें पर टैप करें.
ध्यान दें: यह ज़रूरी नहीं है कि सभी यादों के लिए, टाइटल के सुझाव दिए जाएं.