Google Photos, आपकी फ़ोटो और वीडियो को उनकी अहमियत और समय के हिसाब से अपने-आप व्यवस्थित कर देता है. इस ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, अपनी यादों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है और उन्हें दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है.
यादें व्यू के बारे में जानकारी
'यादें' व्यू की मदद से:
- अपने खास पलों की टाइमलाइन देखें.
- चुनिंदा यादों को 'यादें' व्यू में सेव करें.
- नई यादें बनाएं.
- फ़ोटो जोड़ें या हटाएं, टाइटल में बदलाव करें या तारीख जोड़ें.
- दूसरों के साथ मिलकर काम करने के लिए, शेयर की गई यादें बनाएं.
आप अपनी यादों के खास पलों को देख सकते हैं.
'यादें' व्यू पर स्विच करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर, सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें .
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
'यादें' बनाना
अहम जानकारी: आपने जो नई यादें बनाई हैं उन्हें भी एल्बम के तौर पर सेव किया जाता है. एल्बम की हाइलाइट, चुनिंदा यादों के कैरसेल में दिख सकती है.
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- जोड़ें पर टैप करें.
- वे फ़ोटो चुनें जिन्हें आपको 'यादें' में जोड़ना है.
- जोड़ें टाइटल जोड़ें पर टैप करें.
- बाहर निकलने के लिए, हो गया पर टैप करें.
किसी 'यादें' में बदलाव करना
टाइटल में बदलाव करना- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- ज़्यादा टाइटल में बदलाव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: यादगार तस्वीरों के टाइटल के लिए सहायता पाएं. एआई से बनाए गए सुझावों के बारे में ज़्यादा जानें.
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- फ़ोटो जोड़ें पर टैप करें.
उन दिनों की यादें जोड़ी जा सकती हैं जो इसमें मौजूद नहीं हैं
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- ज़्यादा उन दिनों की यादें जोड़ें जो इसमें मौजूद नहीं हैं पर टैप करें.
- चुनें कि आपको किन-किन दिनों की यादें जोड़नी हैं.
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- ज़्यादा बदलाव करें मिटाएं पर टैप करें.
- बाहर निकलने के लिए, हो गया पर टैप करें.
'यादें' शेयर करना
आपके पास यादें शेयर करने का विकल्प होता है. ऐसा करने पर, दूसरे लोग उसमें फ़ोटो और वीडियो जोड़ सकते हैं.
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसे आपको शेयर करना है.
- शेयर करें पर टैप करें.
यादों की स्क्रैपबुक से किसी 'यादें' को हटाना
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसे आपको हटाना है.
- ज़्यादा हटाएं पर टैप करें.
किसी एल्बम से हाइलाइट की गई 'यादें' हटाना
अहम जानकारी: हाइलाइट की गई किसी 'यादें' को हटाने के बाद भी वह आपकी फ़ोटो लाइब्रेरी और 'यादें' में मौजूद रहेगी.
- अपने iPhone या iPad पर, Photos ऐप्लिकेशन खोलें.
- सबसे नीचे, यादें पर टैप करें.
- वह 'यादें' चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- हटाएं पर टैप करें.