Google Photos में कोलाज बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Photos ऐप्लिकेशन या इसके वेब वर्शन पर, अपनी लाइब्रेरी में मौजूद फ़ोटो का इस्तेमाल करके कोलाज बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. अपने मोबाइल डिवाइस से कोलाज में बदलाव करने के लिए, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. वेब पर कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

पहला चरण: फ़ोटो चुनना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. आपके पास, 6 और फ़ोटो चुनने का विकल्प होता है.
  3. सबसे नीचे, इसमें जोड़ें बनाएं इसके बाद कोलाज पर टैप करें.

दूसरा चरण: डिज़ाइन चुनना और फ़ोटो में बदलाव करना

सेव करने से पहले, कोलाज के लिए चुनी गई फ़ोटो को बदला जा सकता है, उनमें बदलाव किया जा सकता है, और उन्हें घुमाया जा सकता है. साथ ही, उनका साइज़ और क्रम बदला जा सकता है.

  1. कोलाज के लिए कोई डिज़ाइन चुनें.
  2. फ़ोटो में बदलाव करें.
    • कोई दूसरी फ़ोटो चुनने के लिए:
      1. उस फ़ोटो पर टैप करें जिसे बदलना है इसके बाद बदलें पर टैप करें.
      2. कोई नई फ़ोटो चुनें.
      3. हो गया पर टैप करें.
    • किसी फ़ोटो में बदलाव करने के लिए, उस फ़ोटो पर टैप करें जिसमें बदलाव करना है इसके बाद बदलाव करें पर टैप करें.
    • किसी फ़ोटो को घुमाने के लिए:
      1. फ़ोटो को दबाकर रखें.
      2. फ़ोटो तब तक घुमाएं, जब तक वह आपकी मनचाही पोज़िशन पर न पहुंच जाए.
    • फ़ोटो फ़्रेम में किसी फ़ोटो को ज़ूम आउट करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करके उंगलियों को एक-दूसरे के पास लाएं. वहीं, ज़ूम इन करने के लिए, स्क्रीन पर पिंच करके उंगलियों को एक-दूसरे से दूर ले जाएं.
    • फ़ोटो का क्रम बदलने के लिए, फ़ोटो को दबाकर रखें. इसके बाद, फ़ोटो को खींचकर मनचाही जगह पर छोड़ें.

अहम जानकारी: आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और Android 8.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए.

तीसरा चरण: कोलाज की समीक्षा करना और उसे सेव करना

कोलाज का लेआउट चुनने और अपनी फ़ोटो में बदलाव करने के बाद, कोलाज सेव करने के लिए, सेव करें पर टैप करें.

चौथा चरण: कोलाज ढूंढना

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. सबसे नीचे जाकर, खोजें पर टैप करें.
  3. “क्रिएशन” में जाकर, सेव किए गए क्रिएशन पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17645619456175771740
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false