Google Photos में कोलाज बनाना और उनमें बदलाव करना

Google Photos ऐप्लिकेशन या इसके वेब वर्शन पर, अपनी लाइब्रेरी में मौजूद फ़ोटो का इस्तेमाल करके कोलाज बनाए जा सकते हैं और उनमें बदलाव किया जा सकता है. अपने मोबाइल डिवाइस से कोलाज में बदलाव करने के लिए, Google Photos ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. वेब पर कुछ सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं.

कोलाज बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. किसी फ़ोटो पर कर्सर घुमाएं.
  3. इसके बाद, आपको सही का निशान दिखेगा. उस पर क्लिक करें. आपके पास, नौ फ़ोटो चुनने का विकल्प होता है.
  4. सबसे ऊपर, नया बनाएं बनाएं इसके बाद कोलाज पर क्लिक करें.

अहम जानकारी: अपने कोलाज में बदलाव करने के लिए, उसे Google Photos ऐप्लिकेशन में बनाएं.

अपने कोलाज ढूंढना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. एक्सप्लोर करें इसके बाद कोलाज पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15745577897296086279
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false