लाइब्रेरी में फ़ोटो कई तरीकों से इंपोर्ट की जा सकती हैं.
Google Photos में इंपोर्ट करना
अहम जानकारी: तीसरे पक्ष की जो सेवाएं उपयोगकर्ताओं को Google Photos में फ़ोटो इंपोर्ट करने की सुविधा देती हैं उन सभी के नाम Google Photos में, इंपोर्ट करने के विकल्प के तौर पर दिखते हैं. इनमें, Google Photos API पार्टनर कार्यक्रम की ज़रूरी शर्तें पूरी करने वाली सेवाएं भी शामिल हैं. सेवा का ब्यौरा, प्रमोशन, और आइकॉन को तीसरा पक्ष उपलब्ध कराता है. फ़िज़िकल मीडिया को डिजिटल कॉपी में बदलने की सुविधा देने वाली सेवाओं को इंपोर्ट की सूची में शामिल किए जाने से पहले, उनकी पुष्टि की जाती है. साथ ही, उन्हें कई दूसरी प्रकियाएं भी पूरी करनी पड़ती हैं.
- अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com खोलें.
- सबसे ऊपर, बनाएं
पर क्लिक करें.
- “
अन्य जगहों से जोड़ें” में जाकर, सूची में दी गई सेवाओं में से अपने सोर्स पर क्लिक करें.