Google Photos आपकी फ़ोटो की जगह की जानकारी का डेटा कैसे सुरक्षित रखता है

जगहों की जानकारी डिफ़ॉल्ट रूप से निजी रखी जाती है. नई बातचीत या शेयर किया गया एल्बम बनाते समय जगह की जानकारी शामिल करने का विकल्प चुनने पर ही, Google Photos जगहों की जानकारी शेयर करता है. इसके अलावा, पार्टनर के साथ शेयर करने की सुविधा सेट अप किए जाने पर भी जगह की जानकारी शेयर की जाती है.

Google Photos से:

  • यह देखा जा सकता है कि किस फ़ोटो या वीडियो में जगह की जानकारी शामिल है
  • अनुमानित जगहों की जानकारी में बदलाव किया जा सकता है या हटाया जा सकता है
  • चुना जा सकता है कि फ़ोटो शेयर करते समय उसमें जगह की जानकारी का डेटा शामिल किया जाए या नहीं

आपकी फ़ोटो में जगहों की जानकारी कैसे जोड़ी जाती है

किसी फ़ोटो में जगह की जानकारी का डेटा जुड़ने के दो तरीके होते हैं. कोई वीडियो बनाने या फ़ोटो क्लिक करने पर कैमरा ऐप्लिकेशन, जगह की जानकारी का डेटा कैप्चर कर सकता है और सेव कर सकता है. इसके अलावा, Google Photos, मशीन लर्निंग के आधार पर जगह की जानकारी का अनुमान लगाने की कोशिश करेगा. जैसे, आपकी फ़ोटो में शामिल लैंडमार्क और उन फ़ोटो से मिलती-जुलती जगहें जिनमें जगह की जानकारी शामिल है.

हम आपकी निजता की सुरक्षा कैसे करते हैं

अहम जानकारी: अगर दूसरे लोगों के साथ फ़ोटो शेयर करते समय उसमें जगह की जानकारी शामिल नहीं की जाती, तो भी वे लोग फ़ोटो या वीडियो में मौजूद लैंडमार्क से जगह का अनुमान लगा सकते हैं.
  • विज्ञापन देने वालों के साथ, कभी भी जगह की जानकारी का डेटा शेयर नहीं किया जाता.
  • पार्टनर के साथ शेयर किए गए आइटम के अलावा, नए एल्बम, लिंक, बातचीत, और शेयर किए गए अन्य आइटम में भी जगह की जानकारी डिफ़ॉल्ट तौर पर शामिल नहीं की जाती.

जगह की जानकारी शेयर करने का कंट्रोल आपके पास है

  • दूसरे लोगों के साथ फ़ोटो या वीडियो शेयर करते समय, आप यह चुन सकते हैं कि उसमें जगह की जानकारी शामिल की जाए या नहीं.
  • अगर आप नहीं चाहते कि फ़ोटो क्लिक करते समय आपका डिवाइस जगह की जानकारी का डेटा इकट्ठा करे, तो कैमरा ऐप्लिकेशन से जगह की जानकारी का डेटा इकट्ठा करने की सुविधा बंद कर दें.
  • आप यह कंट्रोल कर सकते हैं कि Photos ऐप्लिकेशन आपकी फ़ोटो की जगह की जानकारी का अनुमान लगाए या नहीं. 
  • आप अनुमानित जगह की जानकारी में बदलाव कर सकते हैं या उसे हटा सकते हैं. साथ ही, जगह की जानकारी न होने पर, उसे जोड़ भी सकते हैं.
  • जगह की जानकारी का विकल्प चुनने पर भी, अनुमानित जगह की जानकारी शेयर नहीं की जाती है.

फ़ोटो की जगह की जानकारी को मैनेज करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8635342105632252232
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false