आप अपने मोबाइल डिवाइस पर Google Photos में जाकर, किसी वीडियो में बदलाव कर सकते हैं. उसमें फ़िल्टर और स्पेशल इफ़ेक्ट जोड़ने के साथ ही कई दूसरी सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आपको इनकी ज़रूरत होगी
Google Photos ऐप्लिकेशन डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.
- वीडियो में बदलाव करने के लिए इस्तेमाल होने वाली कुछ सुविधाएं, सिर्फ़ उन Android डिवाइसों पर उपलब्ध हैं जिनमें कम से कम 1 जीबी रैम और Android 6.0 या उसके बाद का वर्शन है. इनमें काटने, बराबर करने, और फ़िल्टर जैसी सुविधाएं शामिल हैं.
अपने वीडियो में बदलाव करना
अपडेट किए गए वीडियो एडिटर की मदद से, अब आपको वीडियो में बदलाव करने का नया अनुभव मिलेगा. इसमें स्क्रोल किए जा सकने वाले ऐक्शन बार पर, बेहतर तरीके से व्यवस्थित लेआउट और नए टूल उपलब्ध हैं.
वीडियो को बेहतर बनाना या उसे स्टेबलाइज़ करना- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- अपने-आप पर टैप करें.
- वीडियो के रंग और रोशनी को बेहतर बनाने के लिए: बेहतर बनाएं पर टैप करें.
- वीडियो को स्टेबलाइज़ करने के लिए: स्टेबलाइज़ करें पर टैप करें.
- जिस वीडियो में बदलाव किए गए हैं उसकी कॉपी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- वीडियो की काट-छांट करने के लिए: वीडियो के जिस हिस्से को रखना है उसे चुनने के लिए, काट-छांट करने वाले हैंडल को दबाकर रखें और खींचें और छोड़ें.
- बदलाव किए गए वीडियो की कॉपी सेव करने के लिए: सबसे ऊपर, सेव करें पर टैप करें.
- वीडियो से किसी फ़्रेम को एक्सपोर्ट करने के लिए: फ़्रेम एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.
- वीडियो की काट-छांट करने के लिए: वीडियो के जिस हिस्से को रखना है उसे चुनने के लिए, काट-छांट करने वाले हैंडल को दबाकर रखें और खींचें और छोड़ें.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- काटें पर टैप करें.
- वीडियो को अलग आसपेक्ट रेशियो, जैसे कि चौकोर, में काटने के लिए: आसपेक्ट रेशियो
पर टैप करें.
- वीडियो को 90 डिग्री घुमाने के लिए: घुमाएं
पर टैप करें.
- वीडियो में मामूली बदलाव करके उसे बराबर करने के लिए: घुमाएं
के ऊपर बने डायल का इस्तेमाल करें.
- वीडियो में मामूली बदलाव करके उसे बराबर करने के लिए: घुमाएं
- वीडियो के अपने-आप बराबर होने के लिए: अपने-आप पर टैप करें.
- ध्यान दें: किसी फ़ोटो पर अपने-आप बराबर होने की सुविधा लागू होगी या नहीं, यह वीडियो के मूल ऐंगल पर निर्भर करता है.
- फ़ोटो और वीडियो को हॉरिज़ॉन्टल तरीके से मिरर करने के लिए: मिरर करें
पर टैप करें.
- वीडियो को अलग आसपेक्ट रेशियो, जैसे कि चौकोर, में काटने के लिए: आसपेक्ट रेशियो
- जिस वीडियो में बदलाव किए गए हैं उसकी कॉपी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और Android 8.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- अडजस्ट करें पर टैप करें.
- आपको वीडियो में जो इफ़ेक्ट इस्तेमाल करना है उसे चुनें. इसके बाद, इफ़ेक्ट को कम या ज़्यादा करने के लिए डायल को आगे-पीछे करें.
- काम पूरा हो जाने पर, हो गया पर टैप करें.
- बदलाव को हटाकर वीडियो को पहले जैसा करने के लिए, उस विकल्प से चुने हुए का निशान हटाएं या रद्द करें पर टैप करें.
वीडियो में बदलाव करना
- रोशनी को कम या ज़्यादा करने के लिए, चमक
पर टैप करें.
- टोन को कम या ज़्यादा करने के लिए, कंट्रास्ट
पर टैप करें.
- सबसे ज़्यादा चमकने वाले हिस्सों की चमक घटाने या बढ़ाने के लिए, व्हाइट पॉइंट
पर टैप करें.
- सबसे ज़्यादा चमकने वाली जगह के टेक्स्चर और वहां मौजूद ऑब्जेक्ट को दिखाने के लिए, हाइलाइट
पर टैप करें.
- सबसे गहरे रंग वाली जगह के टेक्स्चर और वहां मौजूद ऑब्जेक्ट को दिखाने के लिए, शैडो
पर टैप करें.
- सबसे गहरे रंग वाले हिस्सों पर रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, ब्लैक पॉइंट पर टैप करें.
- रंगों के गहरेपन को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंग गहरा या फीका करें
पर टैप करें.
- कलर टेंपरेचर में बदलाव करने के लिए, वॉर्म्थ
पर टैप करें.
- रंग को कम या ज़्यादा करने के लिए, रंगत बदलें
पर टैप करें.
- स्किन टोन में बदलाव करने लिए, त्वचा की रंगत
पर टैप करें.
- आकाश या पानी जैसे ब्लू टोन को गहरा या फीका करने के लिए, ब्लू टोन
पर टैप करें.
- वीडियो के किनारों के आस-पास की चमक कम करने के लिए, विनेट
पर टैप करें.
- पूरे वीडियो की चमक और कंट्रास्ट को बेहतर बनाने के लिए, एचडीआर इफ़ेक्ट
पर टैप करें.
ध्यान दें: आपके डिवाइस में कम से कम 3 जीबी रैम और Android 8.0 या उसके बाद का वर्शन होना चाहिए.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- फ़िल्टर पर टैप करें.
- फ़िल्टर जोड़ने का तरीका:
- फ़िल्टर करें
पर टैप करें.
- फ़िल्टर चुनें.
- वीडियो पर फ़िल्टर का लेवल बदलने के लिए: डायल से उसके लेवल को घटाएं या बढ़ाएं.
- फ़िल्टर हटाकर वीडियो को पहले जैसा करने के लिए: कोई नहीं पर टैप करें.
- फ़िल्टर करें
- कोई इफ़ेक्ट जोड़ने के लिए:
- इफ़ेक्ट
पर टैप करें.
- कोई इफ़ेक्ट चुनें.
- इफ़ेक्ट को हटाकर वीडियो को पहले जैसा करने के लिए: कोई नहीं पर टैप करें.
- इफ़ेक्ट
- फ़िल्टर जोड़ने का तरीका:
- सेव करें पर टैप करें.
सलाह: इन इफ़ेक्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है:
- ब्लैक ऐंड व्हाइट फ़िल्म
- लाइट लीक
- लोमो
- डस्ट मिक्स
- क्रोमैटिक
- फ़िश आई
अहम जानकारी: यह सुविधा सिर्फ़ Pixel 8 और उसके बाद वाले डिवाइसों के लिए है.
- अपने Pixel डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- ऑडियो पर टैप करें.
- वीडियो को म्यूट करने के लिए: म्यूट करें पर टैप करें.
- वीडियो का ऑडियो मिटाने के लिए: ऑडियो इरेज़र पर टैप करें.
- जिस वीडियो में बदलाव किए गए हैं उसकी कॉपी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: यह सुविधा Pixel डिवाइसों के लिए नहीं है.
- Pixel डिवाइस के अलावा किसी दूसरे डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- म्यूट करें टैप करें.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- स्पीड पर टैप करें.
- वीडियो के किसी हिस्से की स्पीड बदलने के लिए, उस हिस्से को चुनें. इसके लिए, उस हिस्से को दबाकर रखें और काट-छांट करने वाले हैंडल को खींचें और छोड़ें.
- वीडियो की स्पीड बढ़ाने के लिए: 2x या 4x पर टैप करें.
- वीडियो की स्पीड कम करने के लिए: ¼x या ½x पर टैप करें.
- जिस वीडियो में बदलाव किए गए हैं उसकी कॉपी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.
अहम जानकारी: अपने वीडियो में, डाउनलोड किया गया संगीत जोड़ने के लिए, सेटिंग में जाकर Google Photos ऐप्लिकेशन को संगीत और ऑडियो का ऐक्सेस दें.
- अपने Android डिवाइस पर, Google Photos ऐप्लिकेशन
खोलें.
- उस वीडियो को खोलें जिसमें आपको बदलाव करना है.
- किसी एक वीडियो में संगीत जोड़ने के लिए, ऑडियो
संगीत जोड़ें
पर टैप करें.
- इसके अलावा, अगर आप स्क्रोल करके सबसे नीचे तक जाते हैं, तो संगीत
पर टैप करें.
- इसके अलावा, अगर आप स्क्रोल करके सबसे नीचे तक जाते हैं, तो संगीत
- अपने डिवाइस से कोई गाना अपलोड करने और उसे वीडियो में जोड़ने के लिए, डिवाइस पर पर टैप करें.
- गाने का वह सेक्शन चुनें जिसे आपको वीडियो में इस्तेमाल करना है.
- गाने का जो हिस्सा आपको वीडियो में इस्तेमाल करना है उसे ढूंढने के लिए, उसे दबाकर रखें. इसके बाद, सेगमेंट को दाईं या बाईं ओर खींचें और छोड़ें.
- हो गया
पर टैप करें.
- जोड़ा गया गाना बदलने के लिए, संगीत
पर टैप करें.
- गाने के जिस सेक्शन का आपको इस्तेमाल करना है उसे बदलने के लिए: सेक्शन
पर टैप करें.
- "वीडियो के ऑडियो" और "साउंडट्रैक" की आवाज़ बदलने के लिए:
- वॉल्यूम
पर टैप करें.
- ट्रिम हैंडल को दबाकर रखें और फिर उन्हें खींचकर छोड़ें.
- हो गया
पर टैप करें.
- वॉल्यूम
- इस्तेमाल किया जाने वाला गाना बदलने के लिए: बदलें
पर टैप करें.
- वीडियो से गाना हटाने के लिए: हटाएं
हटाएंपर टैप करें.
- गाने के जिस सेक्शन का आपको इस्तेमाल करना है उसे बदलने के लिए: सेक्शन
- जिस वीडियो में बदलाव किए गए हैं उसकी कॉपी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर मौजूद, सेव करें पर टैप करें.