हर महीने की 'यादें' देखना और उनमें बदलाव करना

फ़ोटो और वीडियो हाइलाइट बनाने के लिए, Google Photos आपकी यात्रा, सबसे बेहतरीन फ़ोटो, और यादगार पलों का इस्तेमाल करता है.

Android डिवाइसों, iPhone, और iPad पर, हर महीने की 'यादें' देखी जा सकती हैं.

यात्रा या इवेंट के शीर्षक में बदलाव करना

  1. Android डिवाइस पर, Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. स्क्रोल करते हुए उस 'यादें' पर जाएं जिसमें बदलाव करना है.
  3. सबसे नीचे, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद 'यादें' के टाइटल में बदलाव करें पर टैप करें.
  4. नया टाइटल डालें.

यात्रा या इवेंट को हटाना

अहम जानकारी: अगर आपने किसी यात्रा या इवेंट को हटाया, तो उसे सिर्फ़ 'यादें' से हटाया जाएगा. उस यात्रा या इवेंट की फ़ोटो, वीडियो, और एल्बम आपकी लाइब्रेरी से नहीं हटाए जाएंगे.

  1. Android डिवाइस पर, Photos ऐप्लिकेशन Photos खोलें.
  2. उस 'यादें' को खोलें जिसे हटाना है.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  4. छिपाएं इसके बाद इस 'यादें' को हटाएं पर टैप करें.

मिलते-जुलते संसाधन

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
Android iPhone और iPad

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
5094417091583491861
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false
false
false