आपातकालीन कॉल के दौरान अपनी जगह की जानकारी शेयर करना

जब आप आपातकालीन नंबर डायल करते हैं, जैसे कि अमेरिका में 911, तो आपको एक "आपातकालीन नंबर" स्क्रीन दिखेगी. इस स्क्रीन पर ऐसी जानकारी और सुविधाएं होती हैं जो आपात स्थिति के दौरान काम आती हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ चरण, सिर्फ़ Android 9 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

ऑपरेटर को अपनी जगह की जानकारी पढ़कर बताना

  1. फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपातकालीन नंबर डायल करें.
  3. आपातकालीन ऑपरेटर को, स्क्रीन पर दिख रही अपनी जगह की जानकारी ज़ोर से पढ़कर बताएं. आपका फ़ोन इस तरह की जानकारी दिखा सकता है:
    • मोहल्ले का पता.
    • प्लस कोड (देशांतर और अक्षांश का छोटा वर्शन). आपातकालीन ऑपरेटर इन कोड की पहचान कर सकते हैं.
    • देशांतर और अक्षांश.
    • मैप.

बिना बोले जगह और आपात स्थिति की जानकारी शेयर करना. यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है.

ज़रूरी: अपने-आप काम करने वाली सेवा सिर्फ़ उस देश में काम करती है जहां आपका सिम कार्ड रजिस्टर है. यात्रा करते समय या Project Fi के साथ यह सेवा काम नहीं करती. 

  1. अपने Pixel फ़ोन पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. आपातकालीन नंबर डायल करें
  3. अपनी स्क्रीन पर मेडिकल, फ़ायर या पुलिस पर टैप करें.
  4. आपातकालीन ऑपरेटर को सुनाई देगा कि:
    • यह अपने-आप काम करने वाली वॉइस सेवा है
    • आपको किस तरह की मदद की ज़रूरत है
    • आपकी जगह की जानकारी, अगर आपका फ़ोन इसका पता लगा सकता है

ऑपरेटर को आपके क्षेत्र की मुख्य भाषा में आपकी जानकारी सुनाई देगी. अगर उस भाषा के लिए, लिखाई को बोली में बदलने की सुविधा काम नहीं करती है, तो आपका फ़ोन इससे मिलती-जुलती या अंग्रेज़ी भाषा का इस्तेमाल करता है.

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2008197309420545908
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97205
false
false
false