किसी फ़ोन नंबर को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

अगर आपको किसी खास फ़ोन नंबर से कॉल नहीं चाहिए, तो आपके पास उसे ब्लॉक करने का विकल्प है. जब उस नंबर से कॉल किया जाएगा, तो आपका फ़ोन उस कॉल को अपने-आप अस्वीकार कर देगा.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

किसी नंबर को ब्लॉक करना

  1. अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद कॉल इतिहास हाल ही के पर टैप करें.
  3. आपको जिस नंबर को ब्लॉक करना है उससे आए किसी कॉल पर टैप करें.
  4. ब्लॉक करें / स्पैम की शिकायत करें पर टैप करें.

जानकारी: अगर आपके फ़ोन पर विज़ुअल वॉइसमेल की सुविधा चालू है, तो ब्लॉक किए गए कॉलर आपको वॉइसमेल नहीं भेज पाएंगे.  विज़ुअल वॉइसमेल की सुविधा चालू करने का तरीका जानें.

अज्ञात नंबर को ब्लॉक करना

  1. अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. सेटिंग इसके बाद ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें.
  4. अनजान नंबर को चालू करें.

यह किसी निजी या अनजान नंबर से आ रहे कॉल को ब्लॉक कर देगा.  आपको अब भी उन फ़ोन नंबर से कॉल आएंगे जो आपके संपर्क में मौजूद नहीं हैं. 

किसी नंबर को अनब्लॉक करना

  1. अपना Phone ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. सेटिंग उसके बाद ब्लॉक किए गए नंबर पर टैप करें.
  4. आपको जो नंबर अनब्लॉक करना है उसके आगे, मिटाएं साफ़ करें उसके बाद अनब्लॉक करें पर टैप करें.

सलाह: ब्लॉक किए गए नंबर से आने वाला कोई भी कॉल, आपके कॉल इतिहास में नहीं दिखेगा.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16170001149830376867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97205
false
false