कॉल इतिहास मैनेज करना और अनजान फ़ोन नंबर के बारे में पता लगाना

यहां एक सूची में आपको आने वाले (इनकमिंग) कॉल, किए गए (आउटगोइंग) कॉल या मिस्ड कॉल की जानकारी दिखेगी. साथ ही, इस सूची में से इन कॉल को मिटाया जा सकता है.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके, सिर्फ़ Android 6.0 और इसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपना कॉल इतिहास देखना

  1. अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. हाल ही में किए गए कॉल हाल ही के पर टैप करें.
  3. आपको सूची में हर कॉल के आगे इनमें से एक या एक से ज़्यादा आइकॉन दिखेंगे:
    • मिस्ड कॉल (इनकमिंग) मिस्ड कॉल
    • जवाब दिए गए कॉल (इनकमिंग) आने वाला (इनकमिंग) कॉल
    • किए गए कॉल (आउटगोइंग) किया जाने वाला (आउटगोइंग) कॉल

कॉल की जानकारी देखना

कॉल इतिहास में जाकर, किसी कॉल के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, कॉल इसके बाद कॉल की जानकारी पर टैप करें.

आपको उस नंबर पर किए गए हर कॉल की जानकारी दिखेगी, जैसे कि कॉल किए जाने का समय, उस पर कितनी देर बात की गई, और वह कॉल इनकमिंग था या आउटगोइंग.

संपर्क सूची में नंबर जोड़ने का तरीका

कॉल इतिहास में दिख रहे किसी नंबर को अपनी संपर्क सूची में जोड़ने के लिए, कॉल इसके बाद संपर्क में जोड़ें या नया संपर्क बनाएं पर टैप करें.

कॉल इतिहास में से कॉल मिटाना

अहम जानकारी: फ़ोन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका जानें.

कॉल इतिहास में से किसी कॉल को मिटाना
  1. अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. हाल ही में किए गए कॉल हाल ही के पर टैप करें.
  3. किसी नंबर या संपर्क पर टैप करें.
  4. कॉल की जानकारी पर टैप करें.
  5. सबसे ऊपर, ट्रैश में ले जाएं मिटाएं पर टैप करें.
पूरा कॉल इतिहास मिटाना
  1. अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. हाल ही में किए गए कॉल हाल ही के पर टैप करें.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बादकॉल इतिहास पर टैप करें.
  4. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद कॉल इतिहास मिटाएं पर टैप करें.
  5. जब पूछा जाए कि क्या आपको अपना कॉल इतिहास हटाना है, तो ठीक है पर टैप करें.

अनजान फ़ोन नंबर के बारे में पता लगाएं

किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन की मदद से उस नंबर का पता लगाया जा सकता है. कॉलर की जांच करने के लिए:

  1. अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. हाल ही के हाल ही के इसके बाद अनजान नंबर पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे, लुकअप पर टैप करें.
    • इससे आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन खुल जाता है और खोज बॉक्स में वह फ़ोन नंबर पहले से मौजूद होता है.

जानकारी: यह तय करने के लिए कि आपको कॉल का जवाब देना है या नहीं, खोज के नतीजे देखें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू