यहां एक सूची में आपको आने वाले (इनकमिंग) कॉल, किए गए (आउटगोइंग) कॉल या मिस्ड कॉल की जानकारी दिखेगी. साथ ही, इस सूची में से इन कॉल को मिटाया जा सकता है.
अपना कॉल इतिहास देखना
- अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
- हाल ही में किए गए कॉल पर टैप करें.
- आपको सूची में हर कॉल के आगे इनमें से एक या एक से ज़्यादा आइकॉन दिखेंगे:
- मिस्ड कॉल (इनकमिंग)
- जवाब दिए गए कॉल (इनकमिंग)
- किए गए कॉल (आउटगोइंग)
कॉल की जानकारी देखना
कॉल इतिहास में जाकर, किसी कॉल के बारे में ज़्यादा जानकारी देखने के लिए, कॉल कॉल की जानकारी पर टैप करें.
आपको उस नंबर पर किए गए हर कॉल की जानकारी दिखेगी, जैसे कि कॉल किए जाने का समय, उस पर कितनी देर बात की गई, और वह कॉल इनकमिंग था या आउटगोइंग.
संपर्क सूची में नंबर जोड़ने का तरीका
कॉल इतिहास में दिख रहे किसी नंबर को अपनी संपर्क सूची में जोड़ने के लिए, कॉल संपर्क में जोड़ें या नया संपर्क बनाएं पर टैप करें.
कॉल इतिहास में से कॉल मिटाना
अहम जानकारी: फ़ोन ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका जानें.
- अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
- हाल ही में किए गए कॉल पर टैप करें.
- किसी नंबर या संपर्क पर टैप करें.
- कॉल की जानकारी पर टैप करें.
- सबसे ऊपर, ट्रैश में ले जाएं पर टैप करें.
- अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
- हाल ही में किए गए कॉल पर टैप करें.
- ज़्यादा कॉल इतिहास पर टैप करें.
- ज़्यादा कॉल इतिहास मिटाएं पर टैप करें.
- जब पूछा जाए कि क्या आपको अपना कॉल इतिहास हटाना है, तो ठीक है पर टैप करें.
अनजान फ़ोन नंबर के बारे में पता लगाएं
किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन की मदद से उस नंबर का पता लगाया जा सकता है. कॉलर की जांच करने के लिए:
- अपने डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
- हाल ही के अनजान नंबर पर टैप करें.
- सबसे नीचे, लुकअप पर टैप करें.
- इससे आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन खुल जाता है और खोज बॉक्स में वह फ़ोन नंबर पहले से मौजूद होता है.
जानकारी: यह तय करने के लिए कि आपको कॉल का जवाब देना है या नहीं, खोज के नतीजे देखें.