आप फ़ोन ऐप और आपकी संपर्क सूची दिखाने वाले दूसरे ऐप्लिकेशन या विजेट से फ़ोन कॉल कर सकते हैं.
आपको जहां भी फ़ोन नंबर दिखे, आप डायल करने के लिए उस पर टैप कर सकते हैं. Google Chrome पर जिन फ़ोन नंबर के नीचे लाइन होती है, आप उन पर टैप करके उन्हें डायलपैड पर कॉपी कर सकते हैं.
अगर आपके पास फ़ोन ऐप नहीं है, तो उसे 'Play स्टोर' से डाउनलोड करें.
- अगर आप फ़ोन ऐप डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो हो सकता है कि आपके डिवाइस पर यह ऐप्लिकेशन काम नहीं करता हो.
- ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद, इसे डिफ़ॉल्ट फ़ोन ऐप के तौर पर सेट करने के लिए, निर्देशों का पालन करें.
अहम जानकारी:
- बोलकर लिखने की सुविधा सभी भाषाओं में उपलब्ध नहीं है.
- इनमें से कुछ चरण सिर्फ़ Android 7.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपना Android वर्शन देखने का तरीका जानें.
फ़ोन कॉल करने का तरीका
- अपने फ़ोन पर फ़ोन ऐप
खोलें.
- कॉल करने के लिए नाम या नंबर चुनें:
- नंबर डालने के लिए, डायलपैड
पर टैप करें.
- सेव किए हुए संपर्क को चुनने के लिए, संपर्क
पर टैप करें. आपके कॉल इतिहास के आधार पर, हम आपको संपर्कों के सुझाव दिखा सकते हैं.
- हाल ही में कॉल किए गए नंबरों में से किसी को चुनने के लिए, हाल में किए गए कॉल
पर टैप करें.
- 'पसंदीदा' में सेव किए गए संपर्कों में से किसी को चुनने के लिए, पसंदीदा
पर टैप करें.
- नंबर डालने के लिए, डायलपैड
- कॉल करें
पर टैप करें.
- कॉल पूरा होने पर, कॉल खत्म करें
पर टैप करें. अगर आपके कॉल की विंडो छोटी हो गई है, ताे कॉल बबल को खींचें और स्क्रीन पर सबसे नीचे दाईं तरफ़ छोड़ें.
सलाह: मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियों और डिवाइसों की मदद से, आप वीडियो कॉल, वीडियो कॉन्फ़्रेंस कॉल या आरटीटी कॉल कर सकते हैं. आरटीटी का मतलब है रीयल-टाइम टेक्स्ट और इसमें कॉल के दौरान मैसेज भेजे जा सकते हैं. आरटीटी कॉल या वीडियो कॉल करने का तरीका जानें.
फ़ोन कॉल का जवाब देने या उसे काटना
कॉल आने पर, आपको कॉल करने वाले का नंबर, नाम या कॉलर आईडी की जानकारी स्क्रीन पर दिखती है. जब Google किसी फ़ोन नंबर की पुष्टि करता है, तो आपको कॉलर के नाम या नंबर के ऊपर, 'पुष्टि हो चुकी है' लिखा हुआ दिखेगा.
- फ़ोन लॉक होने पर कॉल का जवाब देने के लिए, सफ़ेद गोले को स्क्रीन पर ऊपर की ओर स्वाइप करें या जवाब दें पर टैप करें.
- फ़ोन लॉक होने पर कॉल काटने के लिए, सफ़ेद गोले को स्क्रीन पर नीचे की ओर स्वाइप करें या खारिज करेंपर टैप करें. कॉल काट दिए जाने पर, कॉल करने वाला व्यक्ति आपके लिए मैसेज छोड़ सकता है.
- कॉल काटकर, कॉल करने वाले को मैसेज भेजने के लिए, मैसेज आइकॉन
को ऊपर की ओर स्वाइप करें.
अहम जानकारी:
- अगर आप कॉल के दौरान किसी दूसरे कॉल का जवाब देते हैं, तो आपका मौजूदा कॉल होल्ड पर चला जाता है.
- अगर कॉल असिस्ट की सुविधा चालू है, तो बोलकर कॉल का जवाब दिया जा सकता है या उसे अस्वीकार किया जा सकता है. आप कह सकते हैं:
- "Ok Google, कॉल का जवाब दो."
- "Ok Google, कॉल अस्वीकार करो."
फ़ोन कॉल के विकल्प इस्तेमाल करना
- कीपैड को स्क्रीन पर लाने के लिए, डायलपैड
पर टैप करें.
- इयरपीस, स्पीकरफ़ोन या कनेक्ट किए गए ब्लूटूथ हैडसेट में से किसी एक को चुनने के लिए, स्पीकर
पर टैप करें.
- डिवाइस के माइक्रोफ़ोन को म्यूट या अनम्यूट करने के लिए, म्यूट करें
पर टैप करें.
- चालू कॉल को काटे बिना, कुछ समय के लिए रोकने के लिए, होल्ड करें
पर टैप करें. उसी कॉल को फिर से शुरू करने के लिए, होल्ड पर दोबारा टैप करें.
- एक कॉल से दूसरे पर स्विच करने के लिए, स्विच करें
पर टैप करें. जिस कॉल को आपने नहीं चुना है, वह होल्ड पर चला जाता है.
- सभी चल रहे कॉल को कॉन्फ़्रेंस कॉल में बदलने के लिए, कॉल मर्ज
पर टैप करें.
- कॉल की विंडो छोटी करने के लिए, होम स्क्रीन पर जाएं. अपना फ़ोन इस्तेमाल करने का तरीका जानें.
- कॉल बबल की जगह बदलने के लिए, उसे खींचें और दूसरी जगह पर छोड़ें.
- कॉल बबल को छिपाने के लिए, उसे स्क्रीन के सबसे नीचे मौजूद "छिपाएं" के विकल्प तक खींचकर ले जाएं.
- मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियों और डिवाइसों की मदद से:
- वीडियो कॉल पर स्विच करने के लिए: वीडियो कॉल
पर टैप करें.
- चालू कॉल को किसी दूसरे नंबर पर ट्रांसफ़र करें:
- किसी चालू कॉल में, कॉल जोड़ें
पर टैप करें.
- फ़ोन नंबर डालें.
- कॉल करें
पर टैप करें.
- कॉल कनेक्ट होने के बाद, ट्रांसफ़र करें
पर टैप करें. आपका कॉल उस नंबर पर ट्रांसफ़र होता है जिस नंबर को आपने दूसरे चरण में डाला था.
- किसी चालू कॉल में, कॉल जोड़ें
- वीडियो कॉल पर स्विच करने के लिए: वीडियो कॉल