फ़ोन ऐप्लिकेशन में ऑडियो इमोजी का इस्तेमाल करना

Pixel इस्तेमाल करने वाले अन्य लोगों को कॉल करते समय, ऑडियो इमोजी की मदद से अपनी भावनाएं ज़ाहिर की जा सकती हैं. जाने-पहचाने इमोजी का इस्तेमाल करके, अपनी भावनाएं ज़ाहिर की जा सकती हैं. अपने कॉल को और खास बनाने के लिए, पार्टी पॉपर, पूप इमोजी, सैड ट्रॉमबोन, ड्रम, और तालियों की आवाज़ में से किसी को भी चुनें.

कॉल का अनुभव बेहतर बनाने के लिए, ऑडियो इमोजी में खास और दिलचस्प साउंड इफ़ेक्ट शामिल किए जाते हैं. ऐसा उन इमोजी बटन की मदद से किया जाता है जिन्हें कॉल के दौरान ऐक्सेस किया जा सकता है. इन साउंड इफ़ेक्ट से, लोगों को मनोरंजन का एक ज़रिया मिलता है. इनकी मदद से, लोग अपनी बातचीत को मज़ेदार और नए अंदाज़ में ज़ाहिर कर सकते हैं.

फ़ोन कॉल के दौरान ऑडियो इमोजी भेजना

अहम जानकारी: इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए, कॉल करने वाले (कॉलर) और जिसे कॉल किया जा रहा है उस व्यक्ति (रिसीवर), दोनों के पास इस सुविधा के साथ काम करने वाले Pixel फ़ोन होने चाहिए. यह सुविधा, Pixel 6 और उसके बाद के वर्शन वाले फ़ोन पर, सिर्फ़ अंग्रेज़ी में उपलब्ध है. हालांकि, यह सुविधा Pixel Fold पर उपलब्ध नहीं है.

ऑडियो इमोजी भेजने के लिए:

  1. कॉल के दौरान उपलब्ध ऑडियो इमोजी देखने के लिए, उस पर टैप करें.
  2. ऑडियो इमोजी भेजने के लिए, उस पर टैप करें.

अहम जानकारी: "ऑडियो इमोजी" की सुविधा डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहती है.

ऑडियो इमोजी की सुविधा को बंद करना

  1. अपने Pixel फ़ोन पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. इसके बाद, “सामान्य” में जाकर, ऑडियो इमोजी पर टैप करें.
  4. ऑडियो इमोजी की सुविधा को बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7799448114945879553
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97205
false
false