Wait Times का इस्तेमाल करना

आपके कॉल करने पर, Wait Times की मदद से, आपको होल्ड पर रखे जाने के समय का अनुमान लगाया जाता है. कॉल खत्म होने के बाद, होल्ड पर रखे जाने के अपने समय को Google के साथ शेयर किया जा सकता है. इससे, Wait Times को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी.

अहम जानकारी: Wait Times की सुविधा हमेशा चालू रहती है.

देखना कि आपको क्या चाहिए

Wait Times की सुविधा काम करती है:

  • अमेरिका में
  • अंग्रेज़ी में
  • Pixel 3a और उसके बाद के वर्शन पर
  • फ़ोन ऐप्लिकेशन के नए वर्शन पर

अपने कॉल का डेटा शेयर करना

अहम जानकारी: डेटा भेजने के बाद, इस कार्रवाई को पहले जैसा नहीं किया जा सकता।
  1. डिवाइस पर, फ़ोन ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे नीचे, हाल ही के कॉल पर टैप करें.
  3. कॉल लॉग की एंट्री में जाकर, सुझाव, शिकायत या राय भेजें इसके बाद हां, जारी रखें पर टैप करें.
  4. “क्या होल्ड पर रखे जाने का अनुमान सही था?” पूछे जाने पर, कोई विकल्प चुनें:
    • अगर सही था, तो हां पर टैप करें.
    • अगर गलत था, तो नहीं पर टैप करें इसके बाद होल्ड करने का सही समय चुनें इसके बाद सबमिट करें पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक 

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12023570187888694971
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
97205
false
false