सूचना

अगर आप Google Play या Chrome Web Store के डेवलपर हैं और आपको पेमेंट से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं, तो कृपया सहायता केंद्र में मौजूद यह लेख पढ़ें. इससे आपको पेमेंट से जुड़ी समस्याओं को हल करने में मदद मिलेगी.

PayPal के बारे में

PayPal, ऑनलाइन पैसे चुकाने की एक सेवा है. इसकी मदद से लोग और कारोबार इलेक्ट्रॉनिक रूप से पैसे ट्रांसफ़र करते हैं. इसमें आप दुनिया भर की अलग-अलग मुद्राओं में पैसे भेज सकते हैं, पा सकते हैं, और रोक सकते हैं.

PayPal कैसे काम करता है

आप ऑनलाइन पैसे चुकाने के लिए, डिजिटल वॉलेट के रूप में अपने PayPal बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने PayPal बैलेंस में इन इलेक्ट्रॉनिक तरीकों की मदद से पैसे डाल सकते हैं:

  • बैंक खाते
  • प्रीपेड कार्ड
  • खुदरा स्टोर पर नकद (सिर्फ़ अमेरिका में)

PayPal से भुगतान करना

ज़रूरी: PayPal से Google उत्पादों के लिए पैसे चुकाए जा सकते हैं. इसके लिए आपको PayPal खाता सेट करना होगा.

अपना PayPal खाता सेट अप करने, उसे ऊपर दिए गए पैसे चुकाने के किसी एक तरीके के साथ लिंक करने के बाद, आप वास्तविक समय में इसका इस्तेमाल Google Play और YouTube जैसी Google सेवाओं के लिए पैसे चुकाने के लिए कर सकते हैं.

आप PayPal से दो तरह से पैसे चुका सकते हैं, जैसे कि ऑनलाइन या व्यक्तिगत तौर पर.

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13844089556242957799
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false
false
false