कारोबार की मौजूदा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करने के बारे में

अहम जानकारी: Google Ads जैसे कुछ कारोबारी प्रॉडक्ट के लिए आपको खाते का टाइप, "कारोबार" के बजाय "संगठन" दिख सकता है.

जब आप अपने कारोबार के लिए एक नए Google उत्पाद का इस्तेमाल करने के लिए साइन अप करते हैं, तो आप किसी पिछली खरीदारी से अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल और उससे जुड़ी जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड और दूसरे बिलिंग विवरण का इस्तेमाल कर सकते हैं. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल के बारे में ज़्यादा जानें.

कारोबार की मौजूदा प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करने के फ़ायदे

किसी मौजूदा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करने के कुछ फ़ायदे इस तरह हैं:

  • हर बार किसी नए Google उत्पाद के लिए साइन अप करते समय बिलिंग और भुगतान जानकारी डालने में लगने वाला समय बचाएं.
  • Google के सभी उत्पादों में पेमेंट्स प्रोफ़ाइल प्रबंधित करें और भुगतान जानकारी अपडेट करें. उदाहरण के लिए, जब आप किसी ऐसे क्रेडिट कार्ड के लिए जानकारी अपडेट करते हैं जिसकी तारीख खत्म हो चुकी है, तो आपको उसका इस्तेमाल कई Google उत्पादों में करने के लिए आपको उसे सिर्फ़ एक जगह अपडेट करना होगा.
  • सहकर्मियों या परिवार के सदस्यों जैसे दूसरे लोगों के साथ अपनी प्रोफ़ाइल में संग्रहित की गई भुगतान जानकारी शेयर करें. इस तरह से, वे Google उत्पादों का भुगतान करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके लिए बिलिंग प्रबंधित कर सकते हैं.
  • Google के सभी उत्पादों में अपनी प्रोफ़ाइल के एक्सेस में बदलाव करने के एक्सेस के साथ सभी पेमेंट्स उपयोगकर्ता देखें और उन्हें संभालें.

उदाहरण: अगर कोई एजेंसी अपने क्लाइंट की ओर से भुगतान के एक ही प्रकार का इस्तेमाल करके भुगतान करती है, तो वह उसी प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल अपने सभी क्लाइंट के लिए कर सकती है. भले ही एजेंसी कई खातों में से कोई मौजूदा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल शेयर करती है, लेकिन हर खाते के लिए अलग-अलग विवरण होते हैं.

नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाने के फ़ायदे

लोग एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाते हैं इसकी 2 प्राथमिक वजहें हैं:

  • निजी और कारोबार की अलग-अलग प्रोफ़ाइल: अगर आप निजी और कारोबारी, दोनों वजहों के लिए अपने Google खाते का इस्तेमाल करने की योजना बनाते हैं, तो आपको हर इस्तेमाल के लिए अलग-अलग पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनानी चाहिए.

    उदाहरण: अगर आप YouTube पर मूवी खरीदने के लिए अपना Google खाता इस्तेमाल करते हैं, तो एक निजी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनाएं. अगर आप Google Ads पर अपने कारोबार का विज्ञापन करने के लिए भी अपने Google खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो हो सकता है कि आप एक कारोबारी प्रोफ़ाइल बनाना चाहें.

  • जब आपके कारोबार में सीधे भुगतान करने वाले दो या इससे ज़्यादा क्लाइंट होते हैं: अगर आप क्लाइंट खाते के लिए भुगतान करने वाली एजेंसी हैं, तो शायद आप अलग-अलग बिलिंग जानकारी प्रबंधित करने के लिए एक से ज़्यादा कारोबार प्रोफ़ाइल बनाना चाहेंगे. 

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल प्रबंधित करना

आप जिस Google उत्पाद के लिए भुगतान कर रहे हैं, उसके ज़रिए या पेमेंट्स केंद्र में साइन इन करके अपनी प्रोफ़ाइल में जमा जानकारी प्रबंधित कर सकते हैं.

true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12014691249058037015
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false