पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए बंद करना

अपनी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को बंद करने से आपके लेन-देन और पेमेंट से जुड़ी जानकारी पूरी तरह से हटा दी जाती है. आप बंद हो चुकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को फिर से चालू नहीं कर सकते हैं.

अहम जानकारी: सिर्फ़ कारोबार और निजी प्रोफ़ाइल वाले ही अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद कर सकते हैं. कारोबारी प्रोफ़ाइल बंद करने के लिए, हमारी सहायता टीम से संपर्क करें.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करने से पहले, ये काम नहीं किए जा सकते:

  • Google Play या दूसरे Google उत्पादों से चीज़ें खरीदना
  • खरीदारी के लिए, Google Pay का इस्तेमाल करना
  • Google Pay या Gmail से रकम भेजना या रकम का अनुरोध करना
  • उपहार कार्ड, लॉयल्टी कार्यक्रम, और पेमेंट की जानकारी इकट्ठा करना
  • लेन-देन का इतिहास देखना

अगर आप Google प्रॉडक्ट और सेवाओं को खरीदना चाहते हैं या Google से पेमेंट पाना चाहते हैं, तो अपनी प्रोफ़ाइल बंद करने के बाद आपको एक नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनानी होगी. आप Google से कुछ खरीदकर या आपको पेमेंट करने वाली किसी Google सेवा के लिए साइन अप करके एक नई प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

पेमेंट के तरीकों को हटाने पर विचार करना

अगर आप पेमेंट के तरीकों (जैसे कि क्रेडिट कार्ड) की सुरक्षा की चिंता की वजह से पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को बंद करना चाहते हैं, तो पेमेंट के उस तरीके को हटाने पर विचार करें. इस तरीके से आप अब भी क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, तरीकों, और लेन-देन इतिहास को ऐक्सेस कर सकते हैं.

अगर आपके पास एक से अधिक पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हैं

अपनी सबसे हाल ही में इस्तेमाल की गई प्रोफ़ाइल बंद करने के लिए "अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करें" टूल का इस्तेमाल करें. अगर आपके पास एक से ज़्यादा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हैं, तो पहले इन कदमों का पालन करके उस प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप बंद करना चाहते हैं:

  1. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में साइन इन करें.
  2. उस पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को चुनें जिसे आप बंद करना चाहते हैं.
  3. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करें टूल पर जाएं.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करें

पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को सिर्फ़ तब बंद किया जा सकता है, जब बदलाव करने की अनुमति या प्रोफ़ाइल का मालिकाना हक आपके पास हो.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करने के लिए, अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करें टूल का इस्तेमाल करें.

true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7987940559838380762
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false