सुरक्षा के सबसे सही तरीके

अपनी सुरक्षा और अपने ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को सुरक्षित बनाए रखने के लिए, सुरक्षा के इन सबसे सही तरीकों को आज़माएं:

  • किसी भी व्यक्ति से अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल या अपना मर्चेंट आईडी कभी भी शेयर न करें.

  • किसी तीसरे पक्ष से Google को कभी भी पेमेंट न करें. बकाया पैसे चुकाने के लिए हमेशा Google खाते का इस्तेमाल करें.

  • Google को प्रोसेसिंग के निर्देश भेजने के लिए किसी एचटीटीपीएस कनेक्शन का इस्तेमाल करें, जो 128-बिट वाली सिक्योर सॉकेट लेयर (एसएसएल) वर्शन 3 या ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरिटी (TLS) कनेक्शन से सुरक्षित हो. हम एसएसएल वर्शन 2 को अनुमति नहीं देते हैं.

  • आपका सर्वर प्रमाणपत्र सही है या नहीं इसकी पुष्टि करें.

  • Google से सूचनाएं पाने के लिए, ऐसा HTTPS कॉलबैक यूआरएल बताएं जो किसी बड़े प्रमाणपत्र प्राधिकार के सही प्रमाणपत्र का इस्तेमाल करके SSL v3 या TLS से सुरक्षित किया गया हो.

  • सिर्फ़ HTTP बुनियादी पुष्टि हुए सुरक्षित मैसेज स्वीकार करें और इसके लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड के लिए मर्चेंट ID का इस्तेमाल करें.

  • अपने कॉलबैक यूआरएल पर भेजे गए मैसेज प्रोसेस करने से पहले उनकी पुष्टि करें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6352692234086835304
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false