कारोबारी/कंपनी का पेआउट शेड्यूल

कारोबारी/कंपनी के पेआउट शेड्यूल, आपके प्रॉडक्ट और आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल में सेट किए गए पेमेंट थ्रेशोल्ड के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं.

Google Play Store डेवलपर पेआउट

हम हर महीने की 15 तारीख को पिछले महीने की बिक्री के लिए, Google Play डेवलपर के लिए पेआउट शुरू करते हैं.

  इन तारीखों के बीच हुई बिक्री: पेआउट की तारीख:
उदाहरण 1 मई से 31 मई 15 जून

Chrome Web Store डेवलपर पेआउट

हम हर महीने की 15 तारीख को पिछले महीने की बिक्री के लिए, Chrome Web Store डेवलपर के लिए पेआउट शुरू करते हैं.

  इन तारीखों के बीच हुई बिक्री: पेआउट की तारीख:
उदाहरण 1 मई से 31 मई 15 जून

Shopping Actions पेआउट

पेआउट से जुड़ी जानकारी देखें.

पहले के रोके गए पेआउट

आपको यह सूचना मिली होगी कि आपके रोके गए पेआउट सेटल हो गए हैं.

ज़रूरी जानकारी: यह पेआउट शेड्यूल सिर्फ़ सामान्य संदर्भ के लिए है. अलग-अलग बिलिंग खातों के लिए आपके पेआउट शेड्यूल अलग-अलग हो सकते हैं.

  इन तारीखों के बीच हुई बिक्री: खाता सेटल होने की तारीख: पेआउट की तारीख:
उदाहरण 1 मई से 31 मई 15 मई 15 जून
उदाहरण 1 मई से 31 मई 15 जून 15 जुलाई

ध्यान रखें

वायर ट्रांसफ़र से पेआउट पा रहे कारोबारियों के लिए: आपके बैंक खाते में रकम दिखाई देने में पांच से सात कामकाजी दिन लग सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक फ़ंड ट्रांसफ़र (ईएफ़टी) से पेआउट पा रहे कारोबारियों के लिए: आपके बैंक खाते में रकम दिखाई देने में दो से तीन कामकाजी दिन लग सकते हैं.

अगर पेआउट की तारीख के तुरंत बाद आपके बैंक खाते में पैसे नहीं आते हैं, तो परेशान न हों.

ध्यान दें: Google, वीकेंड में या छुट्टियों के दिन कारोबारी/कंपनी के लिए पेआउट नहीं करता. अगर किसी कारोबारी/कंपनी के पेआउट की तारीख शनिवार को है, तो हम अगले सोमवार तक पेआउट शुरू नहीं कर पाएंगे.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
18030389189914951461
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false