भाषा की सेटिंग बदलना

आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की भाषा आपके वेब ब्राउज़र में सेट की गई भाषा के मुताबिक होती है. अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की भाषा सेटिंग बदलने के लिए, अपने ब्राउज़र की भाषा सेटिंग बदलें.

Google Chrome की भाषा सेटिंग बदलना

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप अपनी भाषा बदल सकते हैं, अनुवादों को सेट अप कर सकते हैं या किसी ऐसी भाषा में लिख सकते हैं जो इसके साथ काम नहीं करती है. Google Chrome की भाषा सेटिंग के बारे में ज़्यादा जानें.

दूसरे वेब ब्राउज़र की भाषा सेटिंग बदलना

अगर आप Google Chrome का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो ब्राउज़र की भाषा सेटिंग बदलने में मदद के लिए अपने वेब ब्राउज़र का सहायता केंद्र देखें. अगर आपको निर्देशों को पूरा करने के बाद भी परेशानी आ रही है, तो ब्राउज़र की सहायता टीम से संपर्क करें.

true
पेमेंट्स केंद्र के बदलाव

नए Google पेमेंट्स केंद्र सहायता अनुभव में आपका स्वागत है! अब आप एक ही जगह पर विक्रेताओं और व्यावसायिक उपभोक्ताओं, दोनों के लिए सहायता पा सकते हैं. नया क्या है इसके बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6802005324291512658
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633573
false
false