ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर पैसे चुकाना

Uber और Airbnb जैसे ऐप्लिकेशन में या ऑनलाइन खरीदारी करते समय, Google Pay में सुरक्षित तरीके से सेव किए गए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पहले से ज़्यादा तेज़ी से पेमेंट किया जा सकता है. Google Pay के साथ, आपको हर बार अपने कार्ड की जानकारी डालने की ज़रूरत नहीं है.

Google Pay का इस्तेमाल कब किया जा सकता है

Google Pay में सेव किए गए कार्ड से पैसे चुकाए जा सकते है:

  • अगर ऐप्लिकेशन या वेबसाइट, Google Pay से पैसे चुकाने की सुविधा देती है
  • अगर आपको चेकआउट के समय ये बटन दिखते हैं
Buy with Google Pay

Google Pay से पैसे चुकाना

  1. चेकआउट के समय, Google Pay बटन पर टैप करें.
  2. अगर पूछा जाए, तो पैसे चुकाने का तरीका चुनें और अपना शिपिंग पता डालें.
  3. अपने ऑर्डर की पुष्टि करें.

Google Pay में कार्ड की जानकारी जोड़ना या उसमें बदलाव करना

किसी ऑर्डर का रिफ़ंड पाना

रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए सीधे कारोबारी या कंपनी से संपर्क करें.

सुझाव भेजना

ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों में, Google Pay से पैसे चुकाने का अपना अनुभव बताने के लिए:

  1. wallet.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, सुझाव इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.
  3. हमें बताएं कि आपको क्या पसंद आया, क्या पसंद नहीं आया या आपको कितने बग मिले.

अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में Google Pay जोड़ना

अगर आपको अपनी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर, लोगों के लिए आसानी से पेमेंट करने की सुविधा देनी है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए developers.google.com/pay/ पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17319851324596515768
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false