किसी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर पेमेंट करना

Important: 

  • Starting July 22, 2024, you’ll no longer be able to pay with your linked PayPal when you check out online using the Google Pay button. 
  • You can continue to use linked credit or debit cards, including PayPal branded cards. 
  • To continue to pay online securely and seamlessly with the Google Pay button, make sure you have at least 1 card added to your Google account. Learn how to manage payment methods on the Google Wallet website
  • If you have non-Google recurring payments or subscriptions set up with your linked PayPal account, update your payment method at those businesses as soon as possible to avoid any issues.

Uber और Airbnb जैसे ऐप्लिकेशन में या ऑनलाइन खरीदारी करते समय, Google Pay में मौजूद पेमेंट के तरीके से तेज़ी से पेमेंट किया जा सकता है. Google Pay में पेमेंट का तरीका सुरक्षित तरीके से सेव रहता है. Google Pay से पेमेंट करने के लिए, आपको हर बार अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालने की ज़रूरत नहीं है.

Google Pay का इस्तेमाल कब किया जा सकता है

Google Pay में सेव किए गए पेमेंट के तरीके से इन स्थितियों में पेमेंट किया जा सकता है:

  • अगर ऐप्लिकेशन या वेबसाइट, Google Pay से पेमेंट करने की सुविधा देती है
  • अगर आपको चेकआउट के समय ये बटन दिखते हैं
Buy with Google Pay

Google Pay से पेमेंट करना

  1. चेकआउट के समय, Google Pay बटन पर टैप करें.
  2. अगर कहा जाए, तो पेमेंट का तरीका चुनें और अपना शिपिंग पता डालें.
  3. अपने ऑर्डर की पुष्टि करें.

Google Pay में पेमेंट का तरीका जोड़ना या बदलना

किसी ऐप्लिकेशन या वेबसाइट पर Google Pay से पेमेंट करने के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल

मुझे वे प्रॉडक्ट या सेवाएं नहीं मिलीं जिन्हें मैंने ऑर्डर किया था

अगर आपको अपने ऑर्डर के बारे में कुछ पूछना है, तो सीधे कारोबारी या कंपनी से संपर्क करें.

मुझे अपने ऑर्डर का रिफ़ंड चाहिए

रिफ़ंड का अनुरोध करने के लिए, सीधे कारोबारी या कंपनी से संपर्क करें.

मुझे अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड के ऐप्लिकेशन में GOOGLE *TEMPORARY HOLD वाला मैसेज दिख रहा है. इसका क्या मतलब है?

Google की किसी सेवा पर पेमेंट का कोई तरीका इस्तेमाल करने पर, आपको अपने खाते में ऐसा शुल्क दिख सकता है जिसके ब्यौरे में GOOGLE *TEMPORARY HOLD लिखा होगा. यह एक तरह का शुल्क होता है, जो इस बात की पुष्टि करने के लिए काटा जाता है कि आपका खाता मान्य है. पेमेंट पूरा हो जाने के बाद, GOOGLE *TEMPORARY HOLD वाला मैसेज हट जाता है.

मैंने जो पेमेंट किया था वह पूरा नहीं हुआ है. मुझे क्या करना होगा?

  1. देखें कि आपने पेमेंट का जो तरीका चुना है उसे कारोबारी या कंपनी स्वीकार करती है या नहीं.
  2. पक्का करें कि आपके खाते में कोई समस्या न हो. payments.google.com पर जाकर देखें कि क्या आपके खाते के लिए कोई सूचना मिली है Alert.
  3. पक्का करें कि आपके बैंक या क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कंपनी में सेव आपका नाम और पता, आपकी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल की सेटिंग में दिए गए नाम और पते से मेल खाता हो.
  4. अगर आपकी बिलिंग जानकारी मेल नहीं खाती है, तो किसी अन्य तरीके से पेमेंट करें. Google खाते में, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मैनेज करने के बारे में जानें.
  5. अगर आपके Google खाते में पेमेंट का सिर्फ़ एक तरीका उपलब्ध है, तो पहले उसे हटाएं और फिर दोबारा जोड़ें. इसके बाद, पेमेंट करने की कोशिश करें. जानें कि पेमेंट के तरीके कैसे मैनेज किए जा सकते हैं.
  6. अगर ऊपर बताया गया कोई भी तरीका काम नहीं करता, तो पेमेंट अस्वीकार किए जाने की वजह जानने के लिए, अपने बैंक या क्रेडिट कार्ड कंपनी से संपर्क करें.

सुझाव/राय देना या शिकायत करना

ऐप्लिकेशन या वेबसाइटों में, Google Pay से पेमेंट करने का अपना अनुभव बताने के लिए:

  1. wallet.google.com पर जाएं.
  2. बाईं ओर, सुझाव इसके बाद भेजें पर क्लिक करें.
  3. हमें बताएं कि आपको क्या पसंद या नापसंद आया. अगर आपको कोई गड़बड़ी दिखी, तो उसके बारे में भी बताएं.

अपनी वेबसाइट या ऐप्लिकेशन में Google Pay जोड़ना

अगर आपको अपनी वेबसाइट और ऐप्लिकेशन पर, लोगों को आसानी से पेमेंट करने की सुविधा देनी है, तो ज़्यादा जानकारी के लिए developers.google.com/pay/ पर जाएं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
910729130168586282
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false