अपने घर का या बिलिंग पता बदलना

Google Pay में आप अपने घर का पता बदल सकते हैं या किसी खास पैसे चुकाने के तरीके से जुड़े पते को बदल सकते हैं.

अपने घर के पते में बदलाव करना

अहम बात: घर का पता जोड़ने के बाद, आप अपना देश बदल नहीं सकते हैं. अगर आप किसी नए देश में जाते हैं, तो आपको एक नई प्रोफ़ाइल बनानी होगी. आप हर देश के लिए सिर्फ़ एक प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

  1. सेटिंग में साइन इन करें.
  2. "नाम और पता" सेक्शन में, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  3. अपना नया पता डालें.
  4. सेव करें पर क्लिक करें.

कार्ड का बिलिंग पता अपडेट करना

किसी डेबिट या क्रेडिट कार्ड से जुड़े पते को बदलने के लिए:

  1. पैसे चुकाने का तरीका में साइन इन करें.
  2. जिस कार्ड को आप अपडेट करना चाहते हैं, उसे खोजें.
  3. बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. अपने बिलिंग पते की जानकारी में बदलाव करें.
  5. अपडेट करें पर क्लिक करें.

अपना देश बदलना

अहम जानकारी: मौजूदा पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जुड़े देश या इलाके की जानकारी नहीं बदली जा सकती है. किसी दूसरे देश में शिफ़्ट करने, वहां यात्रा करने या कुछ समय के लिए वहां रहने पर, आपको एक नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बनानी होगी.

नई प्रोफ़ाइल बनाने पर, मौजूदा सेवाओं के पेमेंट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. नए देश में जाने पर किसी भी नए प्रॉडक्ट या सेवाओं का पेमेंट करने के लिए, आपको अपनी नई प्रोफ़ाइल का इस्तेमाल करना होगा.

नई प्रोफ़ाइल बनाने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Pay में साइन इन करें.
  2. सेटिंग पर जाएं.
  3. "पेमेंट्स प्रोफ़ाइल" में जाकर, "देश" के बगल में, बदलाव करें बदलाव करें पर क्लिक करें.
  4. खुलने वाले मैसेज में, नई प्रोफ़ाइल बनाएं इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें.
  5. वह देश चुनें जिसे नई पेमेंट्स प्रोफ़ाइल से जोड़ना है.
  6. पता डालें.
  7. सबमिट करें पर क्लिक करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
894898300318433043
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false