UPI पिन को Google Pay का इस्तेमाल करके भी बदला जा सकता है.
- Google Pay
खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
- बैंक खाता पर टैप करें.
- उस बैंक खाते पर टैप करें जिसमें आप बदलाव करना चाहते हैं.
- ज़्यादा
UPI पिन बदलें पर टैप करें.
- नया UPI पिन बनाएं.
- वही UPI पिन फिर से डालें.
ध्यान दें: तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डालने पर, आपको पिन रीसेट करना होगा या अगला लेन-देन करने के लिए 24 घंटे इंतज़ार करना होगा. इस दौरान, न तो पैसे भेजे जा सकते हैं और न ही पाए जा सकते हैं.
क्या आपको Google Pay ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है?
नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.