सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

अपना UPI पिन बदलना

UPI पिन को Google Pay का इस्तेमाल करके भी बदला जा सकता है.

  1. Google Pay  खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद UPI पिन बदलें पर टैप करें.
  6. नया UPI पिन बनाएं.
  7. उसी UPI पिन को फिर से डालें.

ध्यान दें: तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डालने पर, आपको:

  • अगला लेन-देन करने के लिए, 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा.
  • तुरंत लेन-देन करने के लिए, अपना पिन रीसेट करना होगा.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
744266247053015876
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false