Google Pay पर सरकारी फ़ंड में दान करना

Google Pay पर दान देने की सुविधा से, आप बड़ी ही आसानी से उन वजहों के लिए दान दे सकते हैं जिनकी आपको फ़िक़्र है. साथ ही, आप उन फंड और संगठनों में भी तुरंत दान कर सकते हैं जिनकी आप मदद करना चाहते हैं. सभी दान Google Pay की सेवा की शर्तों के अधीन हैं.

  1. Google Pay की मदद से दान करें.  Google Pay पर दान करने की सुविधा की मदद से, आप सीधे सरकारी राहत फ़ंड में ही दान कर सकते हैं. आपने Google Pay खाते में पैसे चुकाने का जो तरीका सेव किया है, आप उसका इस्तेमाल करके इन फ़ंड / संगठनों में सहयोग दे सकते हैं.. 
  2. किसी भी तरह का प्रचार नहीं. Google, दान करने में लोगों की बस मदद कर रहा है. जिस फ़ंड या संगठन को दान किया जा रहा है वह उस दान का क्या कर रहा है, किस तरह इस्तेमाल कर रहा है या उसकी क्या गतिविधि है, Google इसका न ही प्रचार करता है, न ही गारंटी लेता है, और न दी जिम्मेदारी लेता है. कृपया दान करने से पहले इस बारे में पता कर लें और जानकारी ले लें.
  3. टैक्स की रसीद. कृपया ध्यान दें कि दान करने के बाद आपको Google Pay पर जो पुष्टि दिखती है वह दान पाने वाले संगठन की तरफ़ से मिली हुई रसीद नहीं होती. टैक्स की सही रसीद, सीधे दान पाने वाले संगठन से मिल सकती है. साथ ही, अगर उपयोगकर्ताओं को टैक्स की रसीद नहीं मिली है और वे इसके लिए योग्य हैं, तो उन्हें उस संगठन से संपर्क करना चाहिए.
  4. संपर्क. अगर आपको दान के बारे में कुछ पूछना है, तो कृपया दान पाने वाले संगठन से संपर्क करें. पीएम केयर्स फ़ंड को दिए जाने वाले दान के लिए, उपयोगकर्ताओं को pmcars@gov.in पर जाना चाहिए
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8591058480400329869
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false