अपना पूरा बैंक स्टेटमेंट देखने के लिए, अपने बैंक का मोबाइल ऐप्लिकेशन, नेट बैंकिंग पोर्टल या बैंक की पासबुक देखें.
बैंक स्टेटमेंट में मौजूद लेन-देन की पुष्टि करने का तरीका
बैंक स्टेटमेंट में मौजूद लेन-देन की पुष्टि करने का तरीका
मेरे बैंक स्टेटमेंट पर कम शब्दों में लिखी चीज़ों का क्या मतलब है?
Google Pay पर किए गए लेन-देन का स्टेटमेंट देखने का तरीका
डेबिट होने या पैसा वापस आने की जांच
अगर आपने पैसे भेजें हैं, तो Google Pay ऐप्लिकेशन में जाकर, UPI लेन-देन आईडी और अपने बैंक स्टेटमेंट में दी गई UPI लेन-देन आईडी का मिलान करें.
ध्यान रखें: हमेशा अपडेट किए गए बैंक स्टेटमेंट का विवरण या अपडेट की गई पासबुक देखें.
UPI लेन-देन आईडी ढूंढने का तरीका- Google Pay खोलें.
- "अपने पैसे मैनेज करें" सेक्शन ढूंढने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
- लेन-देन का इतिहास देखें पर टैप करें.
- UPI लेन-देन आईडी ढूंढने के लिए, लेन-देन पर टैप करें.
आपके Google Pay खाते से जुड़े बैंक खाते के स्टेटमेंट पर:
- उस लेन-देन की तारीख ढूंढें जिसे लेकर परेशानी है.
- Google Pay ऐप्लिकेशन में दिए UPI लेन-देन आईडी का मिलान, अपने बैंक स्टेटमेंट पर दिए UPI लेन-देन आईडी से करें. UPI लेन-देन आईडी, स्लैश (/) के बाद पहले 9 अंक होते हैं.
- बैंक स्टेटमेंट के डेबिट सेक्शन में दिए रकम का मिलान, Google Pay में दिए लेन-देन की रकम से करें.
- पक्का करें कि डेबिट की गई रकम, आपके बैंक स्टेटमेंट की क्लोज़िग बैलेंस में शामिल न हो.
- अपने बैंक स्टेटमेंट के क्रेडिट सेक्शन में देखें कि उसी UPI लेन-देन आईडी से उतना ही पैसा वापस आया है या नहीं.
क्रेडिट होने की जांच
अगर आपको पैसे मिले हैं, तो Google Pay ऐप्लिकेशन में दिए UPI लेन-देन आईडी का मिलान, अपने बैंक स्टेटमेंट में दी गई UPI लेन-देन आईडी से करें.
ध्यान रखें: हमेशा अपडेट किए गए बैंक स्टेटमेंट का विवरण या अपडेट की गई पासबुक देखें.
UPI लेन-देन आईडी ढूंढने का तरीका- Google Pay खोलें.
- "अपने पैसे मैनेज करें" सेक्शन ढूंढने के लिए, नीचे की ओर स्क्रोल करें.
- लेन-देन का इतिहास देखें पर टैप करें.
- UPI लेन-देन आईडी ढूंढने के लिए, लेन-देन पर टैप करें.
अपने बैंक खाते के स्टेटमेंट पर:
- उस लेन-देन की तारीख ढूंढें जिसे लेकर परेशानी है.
- Google Pay ऐप्लिकेशन में दिए UPI लेन-देन आईडी का मिलान, अपने बैंक स्टेटमेंट पर दिए UPI लेन-देन आईडी से करें. UPI लेन-देन आईडी, स्लैश (/) के बाद पहले 9 अंक होते हैं.
- बैंक स्टेटमेंट के क्रेडिट सेक्शन में दिए रकम का मिलान, Google Pay में दिए लेन-देन की रकम से करें.
- पक्का करें कि क्रेडिट रकम, आपके बैंक स्टेटमेंट की क्लोज़िग बैलेंस में शामिल हो.
APR (एपीआर) | सालाना ब्याज़ की दर (ब्याज़ की दर के बारे में) |
BBP (बीबीपी) | बिल भरना |
BGC (बीजीसी) | बैंक गिरो क्रेडिट (बैंक में काउंटर से खाते में जमा किया गया पैसा) |
CAT (सीएटी) | ISA पर लागू किया जाने वाला मानक जो उचित शुल्कों, आसान ऐक्सेस, और उचित शर्तों के लिए है |
CDL (सीडीएल) | करियर डेवलपमेंट लोन |
CHAPS (सीएचएपीएस) | क्लियरिंग हाउस ऑटोमेटेड पेमेंट सिस्टम (पैसे भेजने का एक तरीका) |
CRE (सीआरई) | क्रेडिट का पैसा चुकाना |
DDR (डीडीआर) | सीधे डेबिट |
DR (डीआर) | डेबिट बैलेंस (ओवरड्रॉ किया गया) |
REV (रिव) | रिवर्सल (नियमित तौर भेजा जाने वाला ऑर्डर या सीधे डेबिट को वापस ले लिया गया है) |
STO (एसटीओ) | नियमित तौर भेजा जाने वाला ऑर्डर |
UNP (यूएनपी) | अनपेड |
सामान्य समस्याओं को ठीक करना
- अगर तीन दिन में पैसे आपके खाते में नहीं आते हैं, तो:
- अपना बैंक स्टेटमेंट फिर से देखें, क्योंकि बैंक कभी-कभी एसएमएस नहीं भेजते.
- अन्य सोर्स पर भरोसा न करें. जैसे, Google Pay पर लेन-देन का इतिहास.
- अगर पैसे कट गए हैं और तीन दिन के बाद भी पेमेंट नहीं हो पाता है, तो:
- पैसे आपके खाते में वापस आ जाएंगे. अपना बैंक स्टेटमेंट फिर से देखें.
- अगर पैसे ट्रांसफ़र हो गए हैं और आपके खाते में यह रकम नहीं दिखती है, तो:
- अपना बैंक स्टेटमेंट फिर से देखें, क्योंकि बैंक कभी-कभी एसएमएस नहीं भेजते.
- अन्य सोर्स पर भरोसा न करें. जैसे, Google Pay पर लेन-देन का इतिहास.
दूसरे उपयोगी लिंक
- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
- ऐक्सिस बैंक
- एचडीएफ़सी बैंक