Spot कोड के साथ शुरू करना

स्पॉट कोड Google का बनाया हुआ विज़ुअल कोड है. यह क्यूआर कोड की तरह काम करता है यह भारत में Google Pay के लिए यूनीक है. किसी सहयोगी या स्पॉट को ढूंढने के लिए आप स्पॉट कोड स्कैन और शेयर कर सकते हैं. स्पॉट कोड इस्तेमाल करने के लिए, आपके डिवाइस पर Google Pay का सबसे नया वर्शन इंस्टॉल होना चाहिए.

Spot कोड का इस्तेमाल इन कामों के लिए किया जा सकता है:

  • भुगतान करें.
  • आपके कोड को स्कैन करने या उसका स्क्रीनशॉट लेने पर, दूसरों के साथ अपनी प्रोफ़ाइल शेयर करें.
  • माइक्रोऐप्लिकेशन शेयर करें.

Spot कोड स्कैन करना

Spot कोड खास तौर पर Google Pay India का है. इसलिए, इसे सिर्फ़ Google Pay स्कैनर से स्कैन किया जा सकता है.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. कोड स्कैनर पर टैप करें.
  4. दूसरे व्यक्ति का कोड स्कैन करें.

अपना स्पॉट कोड शेयर करना

ज़रूरी: स्पॉट कोड सिर्फ़ Google Pay कोड स्कैनर से स्कैन किए जा सकते हैं.

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर अपने अवतार पर टैप करें.
  3. अपने स्पॉट कोड पर टैप करें.
  4. क्या लोग अपने Google Pay स्कैनर से कोड स्कैन करते हैं.

सलाह: आप अपने स्पॉट कोड का स्क्रीनशॉट भी लोगों को भेज सकते हैं.

स्पॉट कोड को स्कैन करके सहयोगी या स्पॉट ढूंढना

ज़रूरी: स्पॉट कोड सिर्फ़ Google Pay कोड स्कैनर से स्कैन किए जा सकते हैं.

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर अपने अवतार पर टैप करें.
  3. अपना स्पॉट कोड टैप करके इसके बाद कोड स्कैनर खोलें.
  4. स्पॉट कोड स्कैन करें और लेन-देन पूरा करने के लिए स्क्रीन पर दिखाई दे रहे निर्देशों का पालन करें.

सलाह: Google Pay स्कैनर, स्पॉट कोड और क्यूआर कोड दोनों को स्कैन कर सकता है. क्यूआर कोड से पैसे भेजने के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते लेख

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17140534087117765288
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false