सोना खरीदना और जमा करना

Google Pay की मदद से, आप अपने मौजूदा पैसे चुकाने के तरीकों का इस्तेमाल करके, MMTC-PAMP India Pvt. Ltd. से डिजिटल तौर पर सोना खरीद सकते हैं और जमा कर सकते हैं.

MMTC-PAMP से सोने की कीमत जानने के लिए, Google Pay के पास आपकी जगह की जानकारी का ऐक्सेस होना ज़रूरी है.

अपने Gold Locker के बारे में जानें.

सोना खरीदने का तरीका

Google Pay पर सोना खरीदने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Google Pay खोलें.
  2. नया पर टैप करें.
  3. खोज बार में, "गोल्ड लॉकर" टाइप करें और खोजें.
  4. गोल्ड लॉकर पर टैप करें.
  5. खरीदें पर टैप करें. सोने की मौजूदा बाज़ार कीमत (टैक्स के साथ) दिखेगी. खरीदारी शुरू करने के पांच मिनट बाद तक सोने की कीमत में बदलाव नहीं होता. हालांकि, आम तौर पर कीमत दिन भर में कई बार बदल सकती है.
    ध्यान दें: इस पर लगने वाले टैक्स, पिन कोड के आधार पर अलग-अलग इलाकों के लिए अलग-अलग हो सकते है
  6. ₹ में बताएं कि आप कितना सोना खरीदना चाहते हैं.
    • आप जितना चाहें उतना सोना खरीद सकते हैं. इसकी कोई तय सीमा नहीं है. हालांकि, आप एक दिन में सिर्फ़ ₹50,000 तक का ही सोना खरीद सकते हैं.
    • आप ₹1 से कम का सोना नहीं खरीद सकते. हालांकि, GAP खातों से ₹49,999 से ज़्यादा की खरीदारी करने से पहले, ग्राहक की जानकारी (केवाईसी) के नियमों का पालन करना ज़रूरी है.
  7. सही का निशान सही का निशान पर टैप करें.
  8. दिखने वाले विंडो में, पैसे चुकाने का अपना पसंदीदा तरीका चुनें.
  9. पैसे चुकाएं पर टैप करें.

लेन-देन की पुष्टि होने के बाद, कुछ ही मिनटों में आपके 'लॉकर' में सोना दिखने लगेगा.

लेन-देन पूरा होने के बाद, आप खरीदारी रद्द नहीं कर सकते. हालांकि, आप इसे मौजूदा बाज़ार कीमत पर वापस बेच सकते हैं.
 
अगर सोना खरीदते समय, पैसे चुकाने में गड़बड़ी हुई, तो आपके खाते से काटी गई रकम तीन कामकाजी दिनों में रिफ़ंड कर दी जाएगी.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9170426011886007123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false