सोना बेचना

आप Google Pay के Gold Locker में मौजूद, अपने मालिकाना हक वाले सोने को डिजिटल तौर पर MMTC-PAMP को वापस बेच सकते हैं. आप जो सोना बेचेंगे उससे मिला पैसा, आपके Google Pay के मुख्य बैंक खाते में जमा किया जाता है. आप Gold Locker में मौजूद, अपने सोने के लिए किसी को कानूनी तौर पर वारिस भी बना सकते हैं.

सोना बेचने का तरीका

Google Pay पर सोना बेचने के लिए, ये कदम उठाएं:

  1. Google Pay खोलें.
  2. नया पर टैप करें.
  3. खोज बार में, "Gold Locker" टाइप करें और खोजें.
  4. Gold Locker पर टैप करें.
  5. बेचें पर टैप करें. यहां आपको सोने की मौजूदा बाज़ार कीमत दिखेगी. सोने की बिक्री शुरू करने के बाद, आठ मिनट तक कीमत में बदलाव नहीं होता. हालांकि, कीमत दिन भर में कई बार बदल सकती है.
    ध्यान दें: सोना बेचने पर टैक्स लागू नहीं होता.
  6. आप जितने सोने की बिक्री करना चाहते हैं, वह मिग्रा में डालें. सोने के वज़न के नीचे, सोने की मौजूदा बाज़ार कीमत ₹ में दिखेगी.
    आप कम से कम  ₹1 या ज़्यादा से ज़्यादा ₹2 लाख तक का सोना बेच सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने Gold Locker में मौजूद पूरा सोना भी बेच सकते हैं, अगर उसकी कुल कीमत दो लाख रुपये से कम है.
  7. सही के निशान सही का निशान पर टैप करें.

बिक्री की पुष्टि होने के बाद, कुछ ही मिनटों में पैसा आपके खाते में दिखाई देगा.

वारिस के बारे में जानकारी

आपकी मृत्यु होने पर, वह व्यक्ति आपके Gold Locker में मौजूद सोने का हकदार होगा जिसको आपने अपना कानूनी वारिस बनाया है. यह पक्का करने के लिए कि आपका वारिस आपके सोने का हकदार हो. इसके लिए, अपने कानूनी वारिस को Google Pay/MMTC-PAMP से संपर्क करने के लिए कहें और उन्हें आपके कानूनी वारिस के तौर पर उनकी स्थिति बताएं. आपके वारिस की पहचान की पुष्टि करने के बाद, MMTC-PAMP आपके सोने का खाता बंद कर देता है और निजी तौर पर आपका सोना उन्हें सौंप देता है.

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7877531746156254336
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false