सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

अपना UPI पिन रीसेट करना

Your UPI PIN is the number you enter whenever you add a new payment account or make a transaction.

You’ll be asked to set a UPI PIN when you first add a bank account. If you already have a UPI PIN for your bank account, you can use the same UPI PIN on Google Pay. You can also change your UPI PIN using Google Pay.

Reset your UPI PIN

If you forgot your UPI PIN, you can create a new one:

अहम जानकारी: UPI पिन रीसेट करने के लिए, आपको डेबिट कार्ड या आधार कार्ड की जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी.

Google Pay पर UPI पिन को कैसे रीसेट करें?

  1. Open Google Pay .
  2. At the top right, tap your photo उसके बाद Bank account.
  3. Tap the bank account you want to edit.
  4. Tap Forgot UPI PIN.
  5. Follow the on-screen instructions.
    • You'll need your debit card details to reset your UPI PIN. 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आधार कार्ड की मदद से, UPI पिन रीसेट नहीं हो पा रहा है

आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो Google Pay से लिंक किए जाने वाले बैंक खाते में रजिस्टर हो.

आपके आधार नंबर से कौनसा मोबाइल नंबर जुड़ा है, यह पता करने के लिए:

  1. फ़ोन पर, https://uidai.gov.in खोलें.
  2. पसंदीदा भाषा चुनें पर टैप करें.
  3. मेरा आधार इसके बाद आधार सेवाएं इसके बाद ईमेल/मोबाइल नंबर की पुष्टि करें पर टैप करें.
    • अगर आपको Google Pay पर UPI पिन रीसेट करने का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो अपने बैंक से संपर्क करें.
      • आपका बैंक, आपके आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने में मदद करेगा.
    • अपने बैंक से संपर्क करने की जानकारी पाने के लिए, www.digisaathi.info पर जाएं.

आधार कार्ड की मदद से, UPI पिन रीसेट नहीं हो पा रहा है

अपने आधार नंबर की मदद से, Google Pay पर UPI पिन रीसेट करने के लिए, अपने बैंक से संपर्क करें.

  • आपका बैंक, आपके आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने में मदद करेगा.
  • अपने बैंक से संपर्क करने की जानकारी पाने के लिए, www.digisaathi.info पर जाएं. 

अपने डेबिट कार्ड की जानकारी डालकर भी UPI पिन रीसेट किया जा सकता है.

मुझे गड़बड़ी का मैसेज मिला है. उसमें लिखा है कि मेरा आधार नंबर गलत है

आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो Google Pay से लिंक किए जाने वाले बैंक खाते में रजिस्टर हो.

  • सही आधार कार्ड नंबर डालें और फिर से कोशिश करें.
    • अगर आपको अब भी गड़बड़ी का मैसेज मिलता है, तो अपने आधार की जानकारी की पुष्टि के लिए बैंक से संपर्क करें.
      • अपने बैंक से संपर्क करने की जानकारी पाने के लिए, www.digisaathi.info पर जाएं.

ध्यान दें: अगर आप तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डालते हैं, तो आपको अपना पिन रीसेट करना होगा या अगला लेन-देन करने के लिए 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा. इस दौरान आप न तो पैसे भेज सकते हैं और न ही पा सकते हैं.

 
 
iPhone और iPad Android
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9129469152201078591
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false