UPI पिन बनाना, बदलना या रीसेट करना

UPI पिन, चार या छह अंकों का एक यूनीक कोड होता है. इसकी मदद से, बैंक से होने वाले सभी लेन-देन की पुष्टि की जाती है. UPI पिन, वह नंबर होता है जिसे नया पेमेंट खाता जोड़ते समय या कोई पेमेंट करते समय डाला जाता है.

UPI पिन बनाना या सेट अप करना

UPI की सुविधा वाले किसी भी ऐप्लिकेशन में पहली बार बैंक खाता जोड़ते समय, नया UPI पिन सेट अप किया जा सकता है या बनाया जा सकता है. UPI पिन बनाने के लिए, आपको अपने डेबिट कार्ड या आधार कार्ड (अगर आपका बैंक आधार कार्ड से पुष्टि करने की अनुमति देता है) की मदद से, अपने खाते के क्रेडेंशियल की पुष्टि करनी होगी.

अगर आपके पास अपने बैंक खाते के लिए पहले से ही UPI पिन है, तो उसका इस्तेमाल Google Pay के लिए भी किया जा सकता है. Google Pay का इस्तेमाल करके, UPI पिन को बदला भी जा सकता है.

अपना UPI पिन बदलना
Google Pay का इस्तेमाल करके UPI पिन बदलने के लिए:
  1. अपने फ़ोन पर, Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  5. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें. इसके बाद, UPI पिन बदलें पर टैप करें.
  6. अपना पुराना UPI पिन डालें.
  7. नया UPI पिन बनाएं.
  8. अपना नया UPI पिन फिर से डालें.

ध्यान दें: तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डालने पर, आपको:

  • अगला लेन-देन करने के लिए, 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा.
  • तुरंत लेन-देन करने के लिए, अपना पिन रीसेट करना होगा.
अपना UPI पिन रीसेट करना
अगर आपको अपना UPI पिन याद नहीं है, तो Google Pay के ज़रिए उसे रीसेट किया जा सकता है:
अहम जानकारी: UPI पिन रीसेट करने के लिए, आपको डेबिट कार्ड या आधार कार्ड की जानकारी की ज़रूरत पड़ेगी.
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें. इसके बाद, बैंक खाता पर टैप करें.
  3. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. UPI पिन याद नहीं है पर टैप करें.
  5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ध्यान दें: तीन से ज़्यादा बार गलत UPI पिन डालने पर, आपको:

  • अगला लेन-देन करने के लिए, 24 घंटे तक इंतज़ार करना होगा
  • तुरंत लेन-देन करने के लिए, अपना पिन रीसेट करना होगा

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

आधार कार्ड की मदद से UPI पिन सेट अप करना

कुछ बैंक, Google Pay पर बैंक खाता जोड़ने और UPI पिन सेट या रीसेट करने के दौरान, आपके क्रेडेंशियल की पुष्टि करने के लिए, आधार कार्ड का इस्तेमाल करने की अनुमति देते हैं.

आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो Google Pay से लिंक किए जाने वाले बैंक खाते में रजिस्टर हो. यह जानने के लिए कि आपका बैंक, आधार कार्ड की मदद से बैंक खाता जोड़ने की सुविधा देता है या नहीं, अपने बैंक से संपर्क करें.

आधार कार्ड की मदद से मेरा UPI पिन रीसेट नहीं हो पा रहा है

अगर आपने Google Pay पर अपना बैंक खाता जोड़ा है और आधार कार्ड से उसकी पुष्टि की है, तो UPI पिन रीसेट करने के लिए, आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपने Google Pay में पहली बार बैंक खाता जोड़ते समय, डेबिट कार्ड से खाते की पुष्टि की है, तो UPI पिन रीसेट करने के लिए आपको डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो Google Pay से लिंक किए जाने वाले बैंक खाते में रजिस्टर हो.

आपके आधार नंबर से कौनसा मोबाइल नंबर जुड़ा है, यह पता करने के लिए:

  1. फ़ोन पर, https://uidai.gov.in खोलें.
  2. पसंदीदा भाषा चुनें पर टैप करें.
  3. मेरा आधार पर टैप करें. इसके बाद, आधार सेवाएं पर टैप करें और फिर ईमेल/मोबाइल नंबर की पुष्टि करें पर टैप करें.
    • अगर आपको Google Pay पर UPI पिन रीसेट करने का विकल्प नहीं दिख रहा है, तो अपने बैंक से संपर्क करें.
      • आपका बैंक, आपके आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने में मदद करेगा.
    • अपने बैंक से संपर्क करने की जानकारी पाने के लिए, www.digisaathi.info पर जाएं.
मुझे गड़बड़ी का मैसेज मिला है. उसमें लिखा है कि मेरा आधार नंबर गलत है

आपका आधार कार्ड उसी मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए जो Google Pay से लिंक किए जाने वाले बैंक खाते में रजिस्टर हो.

  • सही आधार कार्ड नंबर डालें और फिर से कोशिश करें.
    • अगर आपको अब भी गड़बड़ी का कोई मैसेज मिलता है, तो अपने बैंक से संपर्क करें.
      • अपने आधार कार्ड की जानकारी की पुष्टि करें.
      • अपने बैंक से संपर्क करने की जानकारी पाने के लिए, www.digisaathi.info पर जाएं.
 
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13044894339802320382
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false
false