Google Pay के नियम और शर्तें: ऑफ़र और इनाम

ऐसा कानूनी समझौता जिसका पालन करना ज़रूरी है:

Google Pay के किसी ऑफ़र में हिस्सा लेने के लिए ज़रूरी है कि आप ऑफ़र के नियमों और शर्तों से सहमत हों. ऑफ़र में हिस्सा लेने का मतलब है कि आपने ऑफ़र के नियमों और शर्तों को अच्छी तरह से समझ लिया है और इन्हें स्वीकार करने के लिए अपनी सहमति दी है. ऑफ़र के ये नियम और शर्तें, आपके और Google के बीच ऐसे कानूनी समझौते का काम करती हैं जिसका पालन करना ज़रूरी है. यहां बताई गई किसी भी शर्त का मतलब वही है जो Google Pay की सेवा की शर्तों में बताया गया है. Google अपने विवेक से, ऑफ़र की शर्तें पूरी न करने पर किसी भी व्यक्ति को इनाम देने से इनकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. साथ ही, वह यह अधिकार भी रखता है कि ऑफ़र के गलत इस्तेमाल, धोखाधड़ी या संदिग्ध लेन-देन/गतिविधियों में शामिल लोगों को इनाम न दे. इनाम न देने की दूसरी वजहें भी हो सकती हैं. Google के पास अपने विवेक से, Google Pay के किसी ऑफ़र या Google Pay के ऑफ़र कार्यक्रम को किसी भी समय बंद करने या उसमें बदलाव करने का भी अधिकार सुरक्षित है.

ज़रूरी शर्तें:

Google Pay की सेवा की शर्तों का पालन करने के साथ-साथ, आपको हर ऑफ़र में हिस्सा लेने के लिए उससे जुड़ी ज़रूरी शर्तें भी पूरी करनी होंगी. हर ऑफ़र से जुड़ी पूरी जानकारी और ज़रूरी नियम और शर्तें, प्रमोशन सेक्शन में इनाम के पेज पर दी गई हैं. यह ज़रूरी नहीं कि हर उपयोगकर्ता को एक ही तरह के ऑफ़र दिए जाएं. कृपया Google Pay ऐप्लिकेशन में दिए गए ऑफ़र से जुड़े नियम और शर्तें ध्यान से पढ़ें.

इनाम:

Google Pay India के उपयोगकर्ताओं ने जिन स्क्रैच कार्ड पर दावा किया उनमें से औसतन 59% में, ₹1 से लेकर ₹5,000 तक या किसी खास कारोबारी से खरीदारी करने पर छूट के ऑफ़र थे. वहीं, 41% स्क्रैच कार्ड में कोई इनाम नहीं था. नकद इनाम की सीमा, हर स्क्रैच कार्ड में अलग-अलग हो सकती है, जैसा कि लागू होने वाले ऑफ़र की शर्तों में बताया गया है. यह जानकारी अक्टूबर से लेकर दिसंबर, 2020 तक के डेटा पर आधारित है.

हर स्क्रैच कार्ड की रकम कुछ बातों पर निर्भर कर सकती है, जैसे कि Google Pay में उपयोगकर्ता को पहले क्या इनाम मिल चुके हैं, वह ऐप्लिकेशन से कितनी बार पेमेंट करता है, उसने कौनसी जानकारी ऐप्लिकेशन में सेव की है (जैसे कि पेमेंट के तरीके), ऐप्लिकेशन से कौनसी गतिविधियां की हैं.

अगर ऑफ़र में मिले इनाम पर 45 दिनों के अंदर दावा नहीं किया जाता है या इनाम पर दावा करने के 45 दिनों के अंदर, UPI की सुविधा वाले बचत खाते को Google Pay खाते से नहीं जोड़ा जाता है, तो इनाम वापस ले लिया जाएगा. इसके अलावा, अगर इनाम पर दावा करने के 45 दिनों के अंदर, UPI की सुविधा वाले बचत खाते में किसी वजह से रकम जमा नहीं हो पाती है, तो भी इनाम वापस ले लिया जाएगा और वह आपके लिए उपलब्ध नहीं रहेगा.

 

false
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16214609024809379475
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false