किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना या उसकी शिकायत करना

ज़रूरी जानकारी: किसी व्यक्ति को Google Pay में ब्लॉक करने पर, उसे Photos जैसे Google के अन्य प्रॉडक्ट पर भी ब्लॉक कर दिया जाएगा. Google उपयोगकर्ताओं को ब्लॉक करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें

अगर कोई ऐसा व्यक्ति Google Pay पर आपसे पैसे का अनुरोध करता है या आपसे संपर्क करता है जिसे आप नहीं जानते हैं, तो आप उन्हें अनुरोध भेजने पर ब्लॉक कर सकते हैं.

बातचीत वाले पेज से किसी उपयोगकर्ता को ब्लॉक करना

 
  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. वह संपर्क चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं.
  3. ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद ब्लॉक करें पर टैप करें
  4. किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए, अनब्लॉक करें पर टैप करें.

पेमेंट करने से पहले, अनजान उपयोगकर्ता को ब्लॉक करना 

  1. अपने डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. वह संपर्क चुनें जिसकी आप शिकायत करना चाहते हैं. 
  3. पैसे चुकाएं पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर दाईं ओर, उपयोगकर्ता की शिकायत करें विकल्प चुनें.
  5. वह वजहें चुनें जिसकी वजह से आप उपयोगकर्ता को ब्लॉक करना चाहते हैं.
  6. उपयोगकर्ता की शिकायत करें और उसे ब्लॉक करें पर टैप करें.

 

 
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13499111132623614883
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false