रुपये के अनुरोध का जवाब देना

Pay a request

ध्यान दें: अगर आपने यह अनुरोध किसी सूचना के ज़रिए खोला है, तो पांचवें चरण से शुरू करें.

  1. Google Pay खोलें.
  2. अनुरोध भेजने वाले संपर्क के नाम या उसकी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अनुरोध पर भुगतान करें विकल्प पर टैप करें.
  4. अनुरोध करने वाले, रकम और रकम से संबंधित जानकारी की समीक्षा करें और भुगतान का तरीका चुनें.
  5. भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें पर टैप करें.
  6. अपना UPI पिन डालें.

पैसे भेज दिए जाने पर, आपको इसकी सूचना मिलेगी. आपको उस बैंक से डेबिट की गई रकम की जानकारी के साथ एक SMS भी मिलेगा.

Decline a request

अहम जानकारी: अगर आपके संपर्क के पास किसी दूसरे UPI या बैंक ऐप्लिकेशन का वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) या Unified Payment Interface (UPI) आईडी है, तो उसका इस्तेमाल करके Google Pay ऐप्लिकेशन से पैसे भेजे जा सकते हैं.

  1.  Open Google Pay .
  2. From the bottom of the screen, slide up.
  3. Tap the name or photo of the person who sent the request.
  4. On the request, tap Decline.

अपना अनुरोध रद्द करना

अहम जानकारी: अगर आपकी संपर्क सूची में मौजूद किसी व्यक्ति के पास किसी दूसरे UPI या बैंक ऐप्लिकेशन का VPA या UPI आईडी है, तो उसका इस्तेमाल करके Google Pay ऐप्लिकेशन से पैसे मांगे जा सकते हैं.

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. होम पेज से, ऊपर की ओर स्वाइप करें.
  3. आपने जिस संपर्क से पैसे का अनुरोध किया है उसकी तस्वीर पर टैप करें.
  4. उनके साथ किए गए लेन-देन की सूची में से, वह अनुरोध चुनें जिसे रद्द करना है.
  5. अनुरोध रद्द करें पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9998288492710904691
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false