अपना UPI आईडी बनाना या खोजना

UPI, एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से, पेमेंट्स ऐप्लिकेशन पर पैसे का लेन-देन किया जा सकता है. Google Pay से बैंक खाता जाेड़ने के लिए ज़रूरी है कि अापके बैंक से UPI विधि के ज़रिए पैसों का लेन-देन किया जा सकता हो.

आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है. जैसे, yourname@bankname.

Google Pay पर नया UPI आईडी बनाना
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. "पेमेंट के तरीके" में जाकर, बैंक खाता पर टैप करें.
  4. वह बैंक खाता चुनें जिसके लिए आपको नया UPI आईडी बनाना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. अगर आपको “1/3 UPI आईडी जोड़े गए” या “2/3 UPI आईडी जोड़े गए” दिखता है, तो डाउन ऐरो Down arrow पर टैप करें.
  7. आपको जो UPI आईडी बनाना है उसके बगल में, जोड़ें Add पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • Google Pay पर जोड़े गए हर बैंक खाते के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी बनाए जा सकते हैं.
  • Google Pay के लिए, दूसरे UPI ऐप्लिकेशन या नेट बैंकिंग पोर्टल से बनाए गए वर्चुअल पेमेंट पते (वीपीए) या UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
  • Google Pay में साइन अप करने पर, आपके लिए एक नया VPA या UPI आईडी बनाया जाता है.
  • Google Pay के ज़रिए बनाया गया VPA या UPI आईडी, आपके Google Pay खाते का डिफ़ॉल्ट VPA या UPI आईडी होता है.
  • Google Pay पर मनचाहा आईडी रखा जा सकता है और दूसरे आईडी मिटाए जा सकते हैं.
Google Pay पर अपना UPI आईडी देखना
अपना UPI आईडी देखने के लिए:
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी आप देखना चाहते हैं.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. पेज पर सबसे ऊपर अपने बैंक खाते की जानकारी में, आपको अपना UPI आईडी दिखेगा.
Google Pay पर अपना UPI आईडी बदलना

किसी मौजूदा UPI आईडी को मिटाकर नया UPI आईडी बनाने के लिए:

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी आपको देखना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. पेज पर सबसे ऊपर अपने बैंक खाते की जानकारी में, आपको अपना UPI आईडी दिखेगा.
  7. अगर आपको “1/3 UPI आईडी जोड़े गए” या “2/3 UPI आईडी जोड़े गए” दिखता है, तो डाउन ऐरो Down arrow पर टैप करें.
  8. आपको जिस UPI आईडी को मिटाना है उसके बगल में, मेन्यू सेक्शन पर टैप करें और “मिटाएं” को चुनें.
  9. आपको जो UPI आईडी बनाना है उसके बगल में मौजूद, जोड़ें Add पर टैप करें.
Google Pay पर अपना UPI आईडी मिटाना या हटाना
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. “पेमेंट के तरीके” में जाकर, बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसके UPI आईडी को मिटाना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. आपको जिस UPI आईडी को मिटाना है उसके बगल में मौजूद तीन बिंदुओं पर क्लिक करें.
  7. मिटाएं चुनें.

एक से ज़्यादा वीपीए या UPI आईडी से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

अतिरिक्त UPI आईडी कैसे काम करता है?

UPI पेमेंट सर्वर में गड़बड़ी की वजह से, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि पेमेंट में देरी हो जाए या पेमेंट न हो. जब आप अतिरिक्त UPI आईडी इस्तेमाल करते हैं, तो सर्वर की मदद से, आपके लेन-देन की रूटिंग की जाती है. इससे आप हर बार बिना किसी परेशानी के पेमेंट कर पाएंगे.

मेरे पास कितने UPI आईडी हो सकते हैं?

अपने बैंक खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. आप किसी भी समय इन्हें हटा भी सकते हैं. एक बैंक खाते के लिए, कई UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं.

क्या एक से ज़्यादा VPA या UPI आईडी बनाए जा सकते हैं?

Google Pay पर ज़्यादा से ज़्यादा चार VPA बनाए जा सकते हैं.

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. "पेमेंट के तरीके" में जाकर, बैंक खाता पर टैप करें.
  4. वह बैंक खाता चुनें जिसके लिए आपको नया UPI आईडी बनाना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
क्या मेरे पास अपने UPI आईडी का शुरुआती नाम बदलने का विकल्प है?

आपका वीपीए या UPI आईडी, रजिस्टर किए गए ईमेल पते से लिंक होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपका Google Pay खाता "abc@gmail.com" ईमेल पते से लिंक है, तो आपका वीपीए "abc@oksbi" हो सकता है. यहां "oksbi", आपके Google Pay खाते से जुड़ी, पेमेंट सेवा देने वाली कंपनी या पीएसपी का नाम है.

सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा की मदद से, स्मार्ट रूटिंग चालू करना

सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा क्या होती है?

पेमेंट करने के दौरान, अगर पैसे पाने वाले व्यक्ति के पास वीपीए या UPI आईडी उपलब्ध नहीं होता है, तो पेमेंट करने वाले व्यक्ति को इसकी सूचना दी जाती है. साथ ही, उससे कहा जाता है कि वह “पैसे पाने वाले व्यक्ति को न्योता भेजे”, ताकि वह व्यक्ति अतिरिक्त वीपीए या UPI आईडी सेट अप कर सके. यह न्योता, WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर लिंक के तौर पर भेजा जाता है. जब पैसे पाने वाला व्यक्ति अतिरिक्त वीपीए या UPI आईडी सेट अप कर लेता है, तब आपको फिर से पेमेंट करने के लिए कहा जाएगा.

पैसे चुकाने वाले लोगों के लिए: सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा इस्तेमाल करने का तरीका

अगर पैसे पाने वाले व्यक्ति के पास वीपीए या UPI आईडी उपलब्ध नहीं होता है, तो Google Pay आपको इसकी सूचना देता है, ताकि आप पैसे पाने वाले व्यक्ति को यह मैसेज भेज सकें कि वह अतिरिक्त वीपीए या UPI आईडी सेट अप कर ले.

  1. अपनी स्क्रीन पर, मैसेज पर टैप करें.
  2. पैसे पाने वाले व्यक्ति को मैसेज भेजने के लिए, अपनी पसंद का सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म चुनें. इस पर आपके क्लिक करने के बाद, पैसे पाने वाले व्यक्ति को लिंक भेज दिया जाता है.

अहम जानकारी: जब पैसे पाने वाला व्यक्ति अतिरिक्त वीपीए या UPI आईडी सेट अप करेगा, तब आपको इसकी सूचना दी जाएगी.

पैसा पाने वाले लोगों के लिए: अतिरिक्त VPA सेट अप करना

अगर आपको पेमेंट करने वाले किसी व्यक्ति से, अतिरिक्त वीपीए या UPI आईडी सेट अप करने का मैसेज मिलता है, तो:

  1. आपको जो सूचना मिलेगी उस पर टैप करें.
  2. मैसेज में दिए गए लिंक पर टैप करें.
  3. वीपीए या UPI आईडी सेट अप करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू