अपना UPI आईडी बनाना या खोजना

UPI, एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से, पेमेंट्स ऐप्लिकेशन पर पैसे का लेन-देन किया जा सकता है. Google Pay से बैंक खाता जाेड़ने के लिए ज़रूरी है कि अापके बैंक से UPI विधि के ज़रिए पैसों का लेन-देन किया जा सकता हो.

आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है. जैसे, yourname@bankname.

Google Pay पर नया UPI आईडी बनाना

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पैसे चुकाने के तरीके पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसके लिए आपको नया UPI आईडी बनाना है
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. आपको जो UPI आईडी बनाना है उसके बगल में मौजूद, जोड़ें Add पर टैप करें.
  7. पेमेंट करते समय, “पैसे चुकाने के लिए खाता चुनें” में जाकर, आपके पास अपनी पसंद का UPI आईडी चुनने का विकल्प होता है.

ज़रूरी जानकारी: बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने के लिए, एक बैंक खाते में ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. आपके पास इन UPI आईडी को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. एक बैंक खाते के लिए, एक से ज़्यादा UPI आईडी रखे जा सकते हैं.

Google Pay पर अपना UPI आईडी देखना

अपना UPI आईडी देखने के लिए:
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी आपको देखना है.
  5. आपको "UPI आईडी" विकल्प में, पहले से जुड़ा UPI आईडी दिखेगा.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14819912849729144383
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false