सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

अपना UPI आईडी बनाना या खोजना

UPI, एक बैंकिंग सिस्टम है. इसकी मदद से, पेमेंट्स ऐप्लिकेशन पर पैसे का लेन-देन किया जा सकता है. Google Pay से बैंक खाता जाेड़ने के लिए ज़रूरी है कि अापके बैंक से UPI विधि के ज़रिए पैसों का लेन-देन किया जा सकता हो.

आपका UPI आईडी एक तरह का पता है जो UPI पर आपकी पहचान करता है. जैसे, yourname@bankname.

Google Pay पर नया UPI आईडी बनाना

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. "पेमेंट के तरीके" में जाकर, बैंक खाता पर टैप करें.
  4. वह बैंक खाता चुनें जिसके लिए आपको नया UPI आईडी बनाना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. अगर आपको “1/3 UPI आईडी जोड़े गए” या “2/3 UPI आईडी जोड़े गए” दिखता है, तो डाउन ऐरो Down arrow पर टैप करें.
  7. आपको जो UPI आईडी बनाना है उसके बगल में मौजूद, जोड़ें Add  पर टैप करें.

ज़रूरी जानकारी: बिना किसी परेशानी के पेमेंट करने के लिए, एक बैंक खाते में ज़्यादा से ज़्यादा चार UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं. आपके पास इन UPI आईडी को किसी भी समय हटाने का विकल्प होता है. एक बैंक खाते के लिए, एक से ज़्यादा UPI आईडी रखे जा सकते हैं.

Google Pay पर अपना UPI आईडी देखना

अपना UPI आईडी देखने के लिए:
  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. बैंक खाता पर टैप करें.
  4. उस बैंक खाते पर टैप करें जिसका UPI आईडी आप देखना चाहते हैं.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. पेज पर सबसे ऊपर अपने बैंक खाते की जानकारी में, आपको अपना UPI आईडी दिखेगा. 
 
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17223876273048133634
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false