अपने कारोबार के लिए पैसे पाना

आप Google Pay ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करके अपने कारोबार के लिए पैसे पा सकते हैं. इसके लिए, आपको एक व्यक्ति वाला चालू खाता इस्तेमाल करना होगा. इस खाते का इस्तेमाल करके, आप बगैर कोई शुल्क दिए UPI (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस) के ज़रिए हर महीने 50,000 रुपये तक पा सकते हैं. इससे ज़्यादा रकम पाने के लिए बैंक आपसे शुल्क ले सकता है या दूसरी शर्तें लागू कर सकता है.

ध्यान दें: अगर आप Google Pay पर अपने ग्राहकों के साथ जुड़ने के और तरीकों के बारे में जानकारी चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप Google Pay for Business में अपनी पसंद ज़ाहिर करें.

लेन-देन के लिए तय सीमाएं

लेन-देन की सीमाओं को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI), आपका बैंक और कभी-कभी Google सेट करता है. लेन-देन की सीमाएं रोज़ाना बदल सकती हैं.

टैक्स और शुल्क

फ़िलहाल कारोबार के लिए पैसे चुकाने या पाने में Google Pay का इस्तेमाल करने पर कोई शुल्क नहीं है. सेल्स टैक्स, सर्विस टैक्स, वैट या इसी तरह के दूसरे टैक्स या लेवी लेने और जमा कराने की ज़िम्मेदारी आपकी, यानी कारोबार के मालिक की है. आपके कारोबार से जुड़े किसी भी टैक्स को लेने या जमा कराने की ज़िम्मेदारी Google की नहीं है.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
12714178708388642419
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false