बैंक खाता बदलना या हटाना

ध्यान दें: बैंक खाता अपडेट करने के लिए, आपको उसे हटाकर फिर से जोड़ना होगा.

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी फ़ोटो इसके बाद, बैंक खाता पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. ज़्यादा ज़्यादाइसके बाद, खाता हटाएं पर टैप करें.

रकम पाने के लिए अपनी पसंद का बैंक खाता तय करना

जब कोई व्यक्ति आपको पैसे भेजता है, तो वे आपके प्राथमिक खाते में जाते हैं.

  1. Google Pay खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, अपनी फ़ोटो इसके बाद, बैंक खाता पर टैप करें.
  3. उस खाते पर टैप करें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  4. पेज में सबसे नीचे, प्राथमिक खाते के रूप में सेट करें पर टैप करें.
 
Android iPhone और iPad
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू