सूचना

अगर आप पिछले 3 working days में किए गए किसी payment की समस्या के बारे में contact कर रहे हैं, तो कृपया ध्यान दें कि हम अपने banking partners के साथ मिलकर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप 3 working days तक प्रतीक्षा करें और अपने payment की स्थिति जानने के लिए अपने bank statement की जांच करते रहें।

Google Pay खाते से साइन आउट करना

Android और iPhone पर Google Pay खाते से साइन आउट करना

  1. मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. स्क्रोल करें और सेटिंग इसके बाद साइन आउट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • डिवाइस से हटाने के बाद भी आपका Google Pay खाता चालू रहता है.
  • Google Pay की मदद से बनाए गए UPI आईडी या VPA आपके बैंक से जुड़े रहते हैं.

Google Pay खाता बंद करने के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

जिस डिवाइस में Google Pay इंस्टॉल हो उसे फ़ैक्ट्री रीसेट करने पर क्या होता है?

डिवाइस को फ़ैक्ट्री रीसेट करने पर Google Pay ऐप्लिकेशन अनइंस्टॉल हो जाता है. हालांकि, आपका Google Pay खाता चालू रहता है. Google Pay की मदद से बनाए गए VPA या UPI आईडी चालू रहते हैं और पेमेंट पाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपने उसी Google या Gmail खाते का इस्तेमाल किया है जिससे आपने Google Pay ऐप्लिकेशन में साइन अप किया था, तो अपने डिवाइस पर GPay फिर से इंस्टॉल करने के बाद, आपको उसे रीसेट करने की ज़रूरत नहीं है.

Google Pay ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने पर क्या होता है?

आपका Google Pay खाता चालू रहता है. Google Pay की मदद से बनाए गए VPA या UPI आईडी चालू रहते हैं और पेमेंट पाने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है.

अगर आपने उसी Google या Gmail खाते का इस्तेमाल किया है जिससे आपने Google Pay ऐप्लिकेशन में साइन अप किया था, तो अपने डिवाइस पर GPay फिर से इंस्टॉल करने के बाद, आपको उसे रीसेट करने की ज़रूरत नहीं है.

पिछले अपडेट की तारीख:9 मार्च, 2023 - "Android पर Google Pay खाते से साइन आउट करना" टाइटल में "और iPhone" शब्द जोड़े गए.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1380997714788319240
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false