इनाम पाना

Google Pay इस्तेमाल करते समय, आप गेम खेलकर खास ऑफ़र पा सकते हैं. इन ऑफ़र में नकद इनाम भी शामिल हैं.

इनाम पाने का तरीका

रेफ़रल इनाम भेजना और पाना

नए लोगों को Google Pay इस्तेमाल करने का न्योता देकर, आप ज़्यादा से ज़्यादा 100 रेफ़रल इनाम पा सकते हैं. रेफ़रल पाने वाला व्यक्ति जब पहली बार पेमेंट करता है, तो आप दोनों को इनाम मिलता है. Google Pay इंस्टॉल करने पर आप सिर्फ़ एक रेफ़रल इनाम जीत सकते हैं. 

ध्यान दें: जिस व्यक्ति को आप न्योता भेजते हैं उसे दूसरे लोगों से भी न्योता मिल सकता है. आपको रेफ़रल इनाम तभी मिलेगा, जब न्योता पाने वाला व्यक्ति आपके खास कोड का इस्तेमाल करेगा.

इनाम की रकम आपके खाते में आने में पांच कामकाजी दिन लग सकते हैं.

रेफ़रल न्योता भेजने का तरीका

  1. Google Pay  खोलें.
  2. "भुगतान" में, नया पर टैप करें.
  3. नीचे की ओर स्क्रोल करें और दोस्तों को Google Pay पर बुलाएं पर टैप करें.
  4. अपना न्योता देने का तरीका चुनें.
  5. भेजें पर टैप करें.

Google Pay रेफ़रल कोड इस्तेमाल करने का तरीका

  1. Google Pay खोलें.
  2. ऊपर दाईं ओर, ज़्यादाउसके बाद रेफ़रल कोड पर टैप करें.
  3. आपके दोस्त ने जो रेफ़रल कोड भेजा है वह डालें. अगर कोड मान्य है, तो आपको स्क्रीन पर सफल होने का मैसेज दिखेगा.
  4. पहली बार पैसे चुकाएं. 

ध्यान दें: अगर किसी को रेफ़रल देने के बाद भी, आपको इनाम नहीं मिला है, तो यह देखें.

Google Pay स्क्रैच कार्ड पाने का तरीका

Google Pay का इस्तेमाल करके, आप कैशबैक या वाउचर  पा सकते हैं. 

  1. अगर आपने पहले से अपना बैंक खाता, Google Pay से नहीं जोड़ा है, तो अभी जोड़ें.
  2. किसी व्यक्ति को पैसे भेजने या उससे पैसे पाने के लिए, Google Pay का इस्तेमाल करें. आपको इनाम सेक्शन में, Google Pay का स्क्रैच कार्ड मिलेगा.
  3. आपको इनाम मिला है या नहीं, यह जानने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.

अगर आपको कैशबैक मिलता है, तो उसे आपके बैंक खाते में, सात कामकाजी दिनों में जमा करा दिया जाएगा. ज़्यादा जानकारी के लिए, हमारे नियम और शर्तें पढ़ें.

अपने इनाम देखना

अब तक मिले इनाम देखने के लिए:

  1. Google Pay खोलें.
  2. मिले हुए इनाम देखने के लिए, 'प्रचार' के अंदर 'इनाम' पर टैप करें

ऑफ़र के नियम देखना

Google Pay पर ऑफ़र के नियम देखने के लिए, हमारे नियम और शर्तें पढ़ें. आपको ऑफ़र मिलेगा या नहीं, यह Google Pay की प्रतियोगिता के नियमों और Google Pay की दूसरी शर्तों पर निर्भर करेगा.

अगले कदम:

इनाम मिलने में आने वाली समस्याएं ठीक करना

 
Android iPhone और iPad
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11018787320075924432
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false