पैसे पाना या पाने का अनुरोध करना

Google Pay पर पैसे पाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  • UPI आईडी
  • आपके UPI आईडी से लिंक किया गया UPI नंबर
  • क्यूआर कोड
  • बैंक खाते की जानकारी

Google Pay पर पैसे पाना

अपने UPI आईडी या UPI नंबर के ज़रिए
  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. “पेमेंट के तरीके सेट अप करें” में जाकर, वह बैंक खाता चुनें जिसमें आपको पैसे पाने हैं.
  4. अपनी जानकारी देखने के लिए, UPI आईडी मैनेज करें पर टैप करें.
  5. पैसे भेजने वाले व्यक्ति के साथ अपना UPI आईडी शेयर करें.
अपने निजी क्यूआर कोड से

Google Pay पर मौजूद अपने निजी क्यूआर कोड से पैसे पाए जा सकते हैं.

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  3. अपना निजी क्यूआर कोड ढूंढने के लिए, प्रोफ़ाइल फ़ोटो के आइकॉन पर फिर से टैप करें.
  4. पैसे भेजने वाले व्यक्ति को क्यूआर कोड दिखाएं. पैसे भेजने वाले व्यक्ति से कहें कि वह किसी भी UPI ऐप्लिकेशन से क्यूआर कोड स्कैन करके पैसे भेज सकता है.
Google Pay की संपर्क सूची में शामिल किसी व्यक्ति से, जो भारत में किसी दूसरी जगह पर मौजूद हो

उस व्यक्ति से Google Pay में आपका नाम, फ़ोन नंबर, खाता नंबर या UPI आईडी खोजने के लिए कहें. जब वह व्यक्ति आपको पैसे भेजेगा, तो आपको इसकी सूचना मिलेगी.

अमेरिका में रहने वाले Google Pay उपयोगकर्ताओं से भी पैसे पाना

अमेरिका में रहने वाले दोस्तों या परिवार के लोगों से पैसे पाए जा सकते हैं.

अमेरिका में रहने वाले Google Pay उपयोगकर्ताओं से पैसे पाने के लिए, ज़रूरी है कि:

  • आपके डिवाइस पर Google Pay इंस्टॉल हो
  • आपके पास भारत का फ़ोन नंबर हो

अमेरिका से जो व्यक्ति पैसे भेज रहा है उसके पास यह जानकारी होनी चाहिए

  • आपका पूरा नाम
  • आईएफ़एससी कोड
  • वह खाता नंबर जिसमें आपको पैसे पाने हैं

लेन-देन की जानकारी

लेन-देन की जानकारी ढूंढने के लिए:

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. “लेन-देन का इतिहास देखें” में जाकर, वह लेन-देन चुनें जिसके बारे में आपको ज़्यादा जानकारी चाहिए.

अहम जानकारी: अगर आपको पैसे ट्रांसफ़र करने की पुष्टि करनी है, तो पैसे भेजने वाले से Google Pay ऐप्लिकेशन में मौजूद लेन-देन की जानकारी का स्क्रीनशॉट या डाउनलोड की जा सकने वाली रसीद मांगें.

रुपये का अनुरोध करें

  1. अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay खोलें.
  2. आपको जिस संपर्क से पैसे का अनुरोध करना है उसे ढूंढने के लिए खोज बार का इस्तेमाल करें.
  3. सबसे नीचे, अनुरोध करें पर टैप करें.
  4. जितने मंगवाने हैं उतने पैसे और अन्य जानकारी डालें.
  5. अनुरोध करें पर टैप करें.

जब कोई दूसरा व्यक्ति पैसा भेज देगा या आपका अनुरोध नामंज़ूर कर देगा, तो आपको Google Pay से इस बारे में सूचना मिलेगी.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू