UPI पिन डालने के बाद, UPI से किए गए पेमेंट को रद्द नहीं किया जा सकता. अगर आपने किसी व्यक्ति को गलती से पैसे भेजे हैं, तो उस व्यक्ति से पैसे वापस भेजने का अनुरोध किया जा सकता है.
अगर यह तरीका काम नहीं करता, तो मदद पाने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें.
अगर समस्या हल नहीं होती है, तो लेन-देन के तीन दिनों के अंदर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के शिकायतों के समाधान के तरीके पर जाकर शिकायत करें या उनके टोल-फ़्री नंबर 1800-120-1740 पर कॉल करें.