Google Pay में जोड़े गए RuPay क्रेडिट कार्ड को मैनेज करना

पहली बार Google Pay सेट अप करते समय, आपसे पेमेंट का तरीका जोड़ने के लिए कहा जाएगा. Google Pay ने कारोबारी/कंपनी से लेन-देन के लिए, RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा चालू की है. Google Pay पर RuPay क्रेडिट कार्ड की जानकारी जोड़ने या हटाने का तरीका जानें.

RuPay क्रेडिट कार्ड से Google Pay पर पेमेंट कहां किया जा सकता है
RuPay क्रेडिट कार्ड से कारोबारी या कंपनी को ऑनलाइन और क्यूआर कोड स्कैन करके पेमेंट किया जा सकता है.
  • RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का तरीका सेट अप हो जाने के बाद, “पेमेंट के तरीके की जानकारी” स्क्रीन पर, RuPay क्रेडिट कार्ड से जुड़े वर्चुअल पेमेंट पते (VPA) की पहचान करें.
  • UPI पर RuPay से जुड़ा VPA, सिर्फ़ कारोबारी या कंपनी के चेकआउट पेज पर इस्तेमाल किया जा सकता है. P2P (पीयर-टू-पीयर) पेमेंट के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.
Google Pay पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की लिमिट
UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की लिमिट, कार्ड जारी करने वाला बैंक मैनेज करता है. कार्ड की लिमिट तय करने के लिए, बैंक इन बातों को ध्यान में रखता है:
  • RuPay क्रेडिट कार्ड की लिमिट कार्ड जारी करने वाले बैंक ने तय की है.
  • UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने की क्रेडिट लिमिट, कार्ड जारी करने वाला बैंक अपने रिस्क मैनेजमेंट फ़्रेमवर्क के मुताबिक तय करता है.
  • बैंक के मोबाइल बैंकिंग ऐप्लिकेशन में सेट की गई क्रेडिट लिमिट.
RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए सेट की गई क्रेडिट लिमिट को Google Pay कंट्रोल नहीं करता. ज़्यादा जानकारी के लिए, www.digisaathi.info पर अपने बैंक से संपर्क करें.
कारोबारी या कंपनी को पेमेंट के लिए, RuPay कार्ड को डिफ़ॉल्ट कार्ड के तौर पर सेट करना
कारोबारियों/कंपनियों या स्टोर में पेमेंट करने के लिए, GPay में पेमेंट के तरीके के तौर पर जोड़े गए RuPay कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. RuPay कार्ड को पेमेंट के डिफ़ॉल्ट तरीके के तौर पर सेट करने के लिए:
  1. Google Pay ऐप्लिकेशन में, प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर टैप करें.
  2. पेमेंट के तरीके पर नेविगेट करें.
  3. डिफ़ॉल्ट सेटिंग में बदलाव करने के लिए, अपना पसंदीदा Rupay कार्ड चुनें.
  4. किसी RuPay कार्ड की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को टॉगल करके चालू या बंद करने के लिए, कार्ड को इस्तेमाल करने की सेटिंग पर जाएं.

    कार्ड के इस्तेमाल से जुड़ी सेटिंग

  5. डिफ़ॉल्ट सेटिंग को बंद किया जा सकता है या यह चुना जा सकता है कि कारोबारी या कंपनी को पेमेंट करने के लिए, किस RuPay कार्ड को पेमेंट के डिफ़ॉल्ट तरीके के तौर पर सेट किया जा सकता है.
RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए एक से ज़्यादा UPI आईडी सेट करना
UPI पेमेंट सर्वर में गड़बड़ी की वजह से, कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि पेमेंट में देरी हो जाए या पेमेंट न हो. जब आप अतिरिक्त UPI आईडी इस्तेमाल करते हैं, तो सर्वर की मदद से, आपके लेन-देन की रूटिंग की जाती है. इससे आप हर बार बिना किसी परेशानी के पेमेंट कर पाएंगे.
पेमेंट के एक ही तरीके के लिए, एक से ज़्यादा UPI आईडी बनाए जा सकते हैं. इससे, पैसे चुकाने में होने वाली देरी या पेमेंट न होने जैसी समस्याएं कम करने में मदद मिलती है. साथ ही, इन्हें Google Pay सुरक्षित रखता है. RuPay क्रेडिट कार्ड के लिए, ज़्यादा से ज़्यादा 3 UPI आईडी जोड़े जा सकते हैं.
  1. Google Pay ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फ़ोटो पर टैप करें.
  3. पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  4. उस RuPay क्रेडिट कार्ड पर टैप करें जिसके लिए आपको नया UPI आईडी बनाना है.
  5. UPI आईडी मैनेज करें चुनें.
  6. आपको जो UPI आईडी बनाना है उसके बगल में मौजूद, जोड़ें Add पर टैप करें.पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी UPI मैनेज करना
सलाह: UPI आईडी चालू करने के लिए, Google Pay आपकी तरफ़ से पार्टनर बैंक को एक मैसेज (एसएमएस) भेजता है. एसएमएस भेजने का शुल्क आपको देना होगा.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू