“उपयोगकर्ता को रीडायरेक्ट करने” से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

Google Pay पर बैंक खाता जोड़ते या वापस लाते समय गड़बड़ी

सिम या फ़ोन बदलने पर, आपको Google Pay में कुछ समय के लिए गड़बड़ियां दिख सकती हैं.

Google Pay पर पेमेंट का तरीका जोड़ने पर:

    • पक्का करें कि आप ऐप्लिकेशन से स्विच न करें.
    • तीसरे पक्ष के किसी भी मैसेजिंग ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें और "मैसेज सेवा ऐप्लिकेशन" को डिफ़ॉल्ट के तौर पर सेट करें.
    • प्रीपेड उपयोगकर्ताओं के लिए: बैंक खाता जोड़ते समय फ़्लैश मैसेज की सुविधा बंद करने के लिए, अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को मैसेज (एसएमएस) भेजें.

फ़्लैश मैसेज बंद करने के लिए ऑपरेटर की जानकारी:

    • Airtel: Airtel पर फ़्लैश मैसेज की सुविधा बंद करने के लिए, 199 पर “CAN FLASH” मैसेज भेजें.
    • Jio: अपने स्मार्टफ़ोन पर My Jio ऐप्लिकेशन पर जाएं और उसे अनइंस्टॉल करें.
    • VI: VI पर फ़्लैश मैसेज को बंद करने के लिए, 144 पर “CAN FLASH” मैसेज भेजें.
    • BSNL: BSNL पर फ़्लैश मैसेज को बंद करने के लिए, उसके हेल्पलाइन नंबर 1503 पर कॉल करें.
    • BSNL सिम: 1800-180-1503 डायल करें.
true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू