Tez Shots में इनाम पाएं

हम Google Pay पर एक नया ऑफ़र लेकर आ रहे हैं. इस ऑफ़र का इस्तेमाल, क्रिकेट के मौजूदा सीज़न का जश्न मनाने के लिए किया जा सकता है. यहां Tez Shots का गेम खेलकर ₹650 तक का कैशबैक पाया जा सकता है.

आपको क्या करना होगाज़रूरी चीज़ें

ज़रूरी जानकारी: गेम खेलने के लिए, आपको Google Pay ऐप्लिकेशन से Tez Shots खोलना होगा.

गेम खेलने के लिए, आपको इनकी ज़रूरत होगी:

  • Google Pay ऐप्लिकेशन का नया वर्शन.
  • Google Pay ऐप्लिकेशन से जुड़ा बैंक खाता.

गेम में शामिल होने का तरीकागेम में शामिल होने का तरीका

  • "Google Pay के इनाम और ऑफ़र" सेक्शन में, "खास ऑफ़र" में जाकर, कोई गेम चुनें.
  • "Google Pay ऑफ़र" सेक्शन में, "Tez Shots" के नीचे मौजूद अभी खेलें पर टैप करें.

कैसे खेलेंगेम खेलने का तरीका

नए उपयोगकर्ताओं के लिए, आपके पास Google Pay ऐप्लिकेशन का सबसे नया वर्शन होना ज़रूरी है. साथ ही, आपको खाते के लिए साइन अप करना होगा और ऐप्लिकेशन में अपने बैंक खाते जोड़ने होंगे.

  1. Google Pay खोलें.
  2. Tez Shots पर टैप करें.
  3. गेम के नियम पढ़ें.
  4. गेम खेलना शुरू करें. अनलिमिटेड मैच खेलें और जितना चाहें उतना स्कोर करें.

इनाम पाने का तरीका इनाम और कैशबैक पाने का तरीका

ज़्यादा से ज़्यादा छक्कों का स्कोर इकट्ठा करें. साथ ही, गेम से बाहर निकले बिना सबसे ज़्यादा स्कोर करने पर इनाम भी पाएं.

  • किसी गेम में छक्कों का सबसे ज़्यादा स्कोर हासिल करना: आपको ₹10 से ₹50 तक के कैशबैक ऑफ़र या बिजली के स्क्रैच कार्ड पाने का मौका एक बार ही मिलेगा.
  • किसी गेम में 20 छक्के लगाने का सबसे ज़्यादा स्कोर: कैशबैक वाले ऑफ़र या बिजली के स्क्रैच कार्ड में ₹20 से ₹100 तक पाने का एक मौका पाएं.
  • गेम खेलें: ऑटो वाउचर पाएं.
  • हर हफ़्ते के आखिर में लीडरबोर्ड पर जाएं: बोनस इनाम पाएं. टॉप 1,000 खिलाड़ियों को कैशबैक ऑफ़र के तौर पर, एक बार 500 रुपये पाने का मौका मिलता है.

अहम जानकारी: स्क्रैच कार्ड इनाम, मौके के हिसाब से मिलते हैं. इस बात की गारंटी नहीं है कि सभी उपयोगकर्ता इनाम के हकदार होंगे. हर सीज़न के आखिर में, आपका सबसे ज़्यादा स्कोर और लीडरबोर्ड की रैंकिंग रीसेट हो जाती है. इस्तेमाल नहीं किए गए बूस्टर की समयसीमा खत्म हो जाती है और उन्हें अगले सीज़न में आगे नहीं बढ़ाया जा सकता.

ज़्यादा जानेंज़्यादा जानें

क्रिकेट मेनिया के मुख्य पेज पर क्या है?

  • गेम के बंद होने का काउंटडाउन
  • आपका सबसे ज़्यादा स्कोर
  • आपकी लीडरबोर्ड रैंकिंग
  • इकट्ठा किए गए बूस्टर की संख्या

गेम में किस तरह के इनाम मौजूद हैं?

आपको इनाम के तौर पर कैशबैक मिल सकता है.

  • स्क्रैच कार्ड, ऑटो वाउचर, और कैशबैक: गेम खेलने पर, आपको ऑटो वाउचर मिल सकते हैं. एक पारी में कम से कम छह छक्का लगाने पर आपको कैशबैक या स्क्रैच कार्ड मिल सकते हैं. अगर आपने बाहर निकलकर गेम फिर से शुरू करने के लिए किसी बूस्टर का इस्तेमाल नहीं किया, तो पारी खत्म हो जाएगी.

मैं गेम में पावर बूस्टर कैसे हासिल करूं?

इनाम पाने के दौरान, कोई खास माइलस्टोन हासिल करने पर आपको बूस्टर मिल सकते हैं. आपके इकट्ठा किए गए बूस्टर लीडरबोर्ड पर दिखाए जाते हैं. बल्लेबाज़ी करने और ज़्यादा छक्कों का स्कोर हासिल करने के लिए बूस्टर का इस्तेमाल करें. हर गेम के लिए एक बूस्टर चुना जा सकता है.

गेम में डाउनटाइम का क्या मतलब होता है?

गेम के दूसरे सीज़न की तैयारी शुरू हो गई है. ज़्यादा जानकारी के लिए, Google Pay का इस्तेमाल करते रहें.

गेम में "किसी दोस्त को चुनौती देने" का क्या मतलब है?

  • आप गेम में दोस्तों को चुनौती दे सकते हैं या उनकी चुनौतियों को स्वीकार कर सकते हैं.
  • आप किसी ऐसे व्यक्ति को चुनौती दे सकते हैं जिसका स्कोर आपसे कम है.
  • अगर आपका स्कोर ज़्यादा नहीं है, तो आप खेलना जारी रख सकते हैं और दोस्तों को चुनौती देने के लिए ज़्यादा स्कोर पा सकते हैं.
  • किसी दोस्त को चुनौती देने या चुनौतियां स्वीकार करने के लिए आपका स्कोर ज़्यादा से ज़्यादा 20 होना चाहिए.
  • गेम के होम पेज पर, आपको हाल ही में स्वीकार की गई चुनौतियां दिखेंगी.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3881053722778667947
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false