Shop & Pay Hunt गेम के साथ इनाम हासिल करना

Google Pay पर नए Shop & Pay Hunt गेम के साथ खरीदारी करना ज़्यादा मज़ेदार और इंटरैक्टिव है. जब आप व्यापारियों के साथ लेन-देन करने के लिए Google Pay ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करते हैं, तो आप गेम में सिक्के और आइटम इकट्ठा कर सकते हैं. जितना ज़्यादा लेन-देन किया जाएगा, उतने ज़्यादा आइटम या सिक्के इकट्ठा किए जाएंगे. ₹200 तक का कैशबैक वाउचर जीतने के लिए, सभी पांच कॉइन इकट्ठा करें. दोस्तों को गेम खेलने का न्योता भी भेजा जा सकता है, ताकि आप दोनों साथ मिलकर इनाम पा सकें.

ज़रूरी चीज़ों की जानकारी देने वाला आइकॉन ज़रूरी चीज़ें

गेम खेलने के लिए, आपके पास ये चीज़ें होनी चाहिए:

  • Google Pay ऐप्लिकेशन का नया वर्शन.
  • Google Pay ऐप्लिकेशन से जुड़ा बैंक खाता.

गेम में हिस्सा लेने का तरीका बताने वाला आइकॉन गेम में शामिल होने का तरीका

पहला चरण: अपने मोबाइल डिवाइस पर, Google Pay ऐप्लिकेशन Google Pay खोलें.

दूसरा चरण: कैंपेन पेज पर जाने के लिए, यहां दिए गए लिंक पर टैप करें:

  • होम पेज पर Shop & Pay Hunt बैनर
  • “प्रमोशन” या “ऑफ़र” सेक्शन
  • अपने दोस्तों के मैसेज में मिलने वाले न्योते

तीसरा चरण: गेम शुरू करने के लिए, कैंपेन पेज पर मौजूद "शुरू करें" बटन पर टैप करें.

चौथा चरण: सिक्का या आइटम जीतने के लिए, इन तीन गतिविधियों में से कोई एक पूरी करें:

  • किसी दोस्त को न्योता भेजें: किसी दोस्त से Google Pay का इस्तेमाल करके ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए कहें. इसके अलावा, क्यूआर कोड स्कैन करके व्यापारी/कंपनी को पेमेंट करने के लिए भी कहा जा सकता है.
  • किसी व्यापारी का क्यूआर कोड स्कैन करें: आप एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा तीन लेन-देन कर सकते हैं. हर लेन-देन कम से कम ₹30 का होना चाहिए.
  • ऑनलाइन व्यापारी/कंपनी से खरीदारी करें: एक दिन में ज़्यादा से ज़्यादा तीन लेन-देन किए जा सकते हैं. हर लेन-देन कम से कम ₹30 का होना चाहिए.

ध्यान दें:

  • रोज़ की गतिविधियों को पूरा करने पर, आपको ये फ़ायदे मिलते हैं:
    • आइटम
    • सिक्के
  • किसी दोस्त को किसी व्यापारी/कंपनी से लेन-देन करने के लिए न्योता देने पर, कई आइटम इकट्ठा किए जा सकते हैं.
    • लेन-देन पूरा करने के बाद आपको आइटम मिल सकते हैं.
    • लेन-देन पूरा करने के बाद, आपके दोस्त को भी आइटम मिलेंगे.
  • न्योता स्वीकार करने पर, आपको अपने-आप एक वाउचर मिल सकता है.

पांचवां चरण: सिक्के या चीज़ें इकट्ठा करें.

  • ₹200 तक जीतने के लिए, सभी पांच सिक्के इकट्ठा करें.

अगर आपको किसी दूसरे खिलाड़ी से न्योता मिलता है

पहला चरण: न्योता स्वीकार करें.

दूसरा चरण: न्योता स्वीकार करने के बाद आइटम पाने के लिए, गतिविधियां पूरी करें.

  • अगर आपको एक से ज़्यादा न्योते मिलते हैं, तो आपको सिर्फ़ उन न्योतों के आइटम मिलेंगे जिन्हें आपने स्वीकार किया है और पूरा कर लिया है.
  • दूसरा न्योता स्वीकार करने से पहले, मौजूदा न्योते को पूरा करें.
  • ज़्यादा सिक्के या आइटम इकट्ठा करने के लिए, गेम में दूसरी गतिविधियां पूरी करें.

तीसरा चरण: ₹200 तक जीतने के लिए, सभी पांच सिक्के इकट्ठा करें.

'ज़्यादा जानें' आइकॉन ज़्यादा जानकारी पाएं

सिक्के और कैशबैक वाले इनाम हासिल करें

  • “इनाम” सेक्शन में, आपको यह जानकारी मिलेगी:

    • आपको जो भी कैशबैक मिला है.

  • कोई आइटम जीतने के लिए, रोज़ की गतिविधियां पूरी करें.
  • किसी दोस्त को न्योता भेजने पर:
    • अगर आपका दोस्त आपका न्योता स्वीकार करके गतिविधियां पूरी करता है, तो आपको कुल तीन आइटम मिल सकते हैं.
      • जब आपका दोस्त न्योता स्वीकार करेगा और किसी व्यापारी/कंपनी के साथ लेन-देन करेगा, तब आपको तीन आइटम मिलेंगे.
    • न्योता स्वीकार करके पेमेंट करने पर, आपके दोस्त को तीन आइटम मिलेंगे.
  • आपको कैशबैक मिल सकता है, अगर आप:
    • पांच सिक्के इकट्ठा करें.

ध्यान दें:

  • सभी पांच सिक्के इकट्ठा करने पर, आपको ₹200 तक का कैशबैक मिल सकता है.
  • इनाम चैनल में, आपको मिला कैशबैक दिखेगा.
    • अगर इनाम के तौर पर मिले कैशबैक का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, तो रिडीम करने के सात दिन बाद इसकी समयसीमा खत्म हो जाएगी.
  • कैशबैक की रकम UPI की सुविधा वाले उस बैंक खाते में जमा की जाएगी जो Google Pay से जुड़ा है.
  • इनाम पाने के लिए, पक्का करें कि कैंपेन में हिस्सा लेते समय आपका बैंक खाता Google Pay से जुड़ा हो.
  • कैशबैक की समयसीमा 45 दिनों के बाद खत्म हो जाएगी, अगर:
    • कार्ड स्क्रैच नहीं किया गया है.
    • आपने Google Pay से किसी बैंक खाते को लिंक न किया हो.
    • आपके जोड़े गए बैंक खाते में किसी समस्या की वजह से कैशबैक न जोड़ा जा सके.

अपने किसी दोस्त को न्योता देना किसी दोस्त को न्योता देना

आपके पास किसी दोस्त को Shop & Pay Hunt गेम खेलने के लिए न्योता देने का विकल्प है. उन्हें Google Pay का इस्तेमाल करके, ऑनलाइन खरीदारी करने या व्यापारी/कंपनी को पेमेंट करते समय क्यूआर कोड स्कैन करने का न्योता भेजें. अगर आपका दोस्त न्योता स्वीकार करता है और गतिविधियां पूरी करता है, तो आपको तीन आइटम मिलेंगे.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16368843519849124098
true
खोज मदद केंद्र
true
true
false
true
true
722700
false
false